ETV Bharat / state

हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां शुरू, गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने लिया यात्रा मार्ग का जायजा

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 9:41 PM IST

chamoli
चमोली

गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर इन दिनों भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है. ऐसे में गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने उन्होंने 418 इंजीनियर कोर के जवानों को बर्फ हटवाने के लिए पत्र लिखा है.

चमोली: इस साल हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से 1 जून तक खुलने की संभावना है. लेकिन इन दिनों हेमकुंड यात्रा मार्ग पर भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है. गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 5 से 6 फीट मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई है. उन्होंने 418 इंजीनियर कोर के जवानों को बर्फ हटवाने के लिए पत्र लिखा है.

वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने हेमकुंड यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अप्रैल माह से 418 इंजीनियर कोर के जवान बर्फ हटाने का काम शुरू कर देंगे. इस साल हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से 1 जून तक खुलने का आसार है. उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब में 10 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. भारी बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग में बड़े-बड़े हिमखंड है.

गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने लिया यात्रा मार्ग का जायजा.
पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे पर बन गया बर्फ का पहाड़ !, रोड साफ करने में BRO को छूट रहे पसीने

जायजा लेने गई टीम वापस लौटी: गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और सेवादार की टीम हेमकुंड पैदल मार्ग की जायजा लेने गई थी. लेकिन टीम को रास्ते में भारी बर्फ के कारण रामढ़ूंगी ग्लेशियर से वापस लौटना पड़ा. अब पंजाब से 418 इंजीनियर कोर के 40 से 50 जवान अप्रैल माह से बर्फ हटाने का काम शुरू करेंगे. साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि बैसाखी के बाद घोषित हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.