ETV Bharat / state

चमोली में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव, 55 एमओयू पर उद्यमियों ने किए हस्ताक्षर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 1:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

District level investors summit organized in Chamoli उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले चमोली में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. जिसमें उद्यमियों ने 55 एमओयू पर हस्ताक्षर किए. कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया.

चमोली में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव

गैरसैंण: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत चमोली के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज कोठियालसैंण में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया. इसी बीच चमोली में निवेश को लेकर निवेशक उत्साहित नजर आए. कॉन्क्लेव में 101.15 करोड़ के निवेश पर उद्यमियों ने हामी भरते हुए 55 एमओयू पर हस्ताक्षर किए. जिसमें उद्योग विभाग के अंतर्गत 76.27 करोड़ के 33 एमओयू, उरेडा अंतर्गत 8.50 करोड़ के 11 एमओयू और पर्यटन क्षेत्र में 16.38 करोड़ के 11 एमओयू शामिल हैं. जिले में करीब 711 से अधिक लोगों को रोजगार सृजित होगा.

कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और निवेशकों को इसका पूरा लाभ भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और अवसर बढ़ेंगे तो उत्तराखंड से बेरोजगारी कम होगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि राज्य में निवेश बढ़ाकर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाए.

धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, आवेदन प्रक्रिया में सरलीकरण, सुरक्षा के साथ-साथ अनुकूल वातावरण मुहैया कराया जा रहा है. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्योगों की स्थापना में नीति-नियमों को लचीला व सरल बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक निवेश के माध्यम से रोजगार सृजित हो सके और देश और प्रदेश आत्मनिर्भरता की और अग्रसर हो सके. चमोली में उद्योग स्थापित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री ने प्रस्ताव उपलब्ध कराने को भी कहा है.

ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतरेंगे 25000 करोड़ के निवेश, CM के सचिव ने दिए संकेत

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश हेतु बहुत बड़े प्रस्ताव राज्य सरकार को मिल रहे हैं. जिससे सभी प्रस्तावों का आकलन कराया जा रहा है, जो प्रस्ताव राज्य के लिए व्यावहारिक दृष्टि से ठीक होंगे. ऐसे प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव के दौरान कई उद्यमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए. उद्योग स्थापना को लेकर निवेशकों ने सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना भी की.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होंगे दो रोड शो

Last Updated :Nov 28, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.