ETV Bharat / state

उत्तराखंड की चमोली जेल में बंद रहा दुनिया की बड़ी तेल कंपनी का अधिकारी, सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ा था

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 4:19 PM IST

Ian Macleod Saudi Aramco
Ian Macleod Saudi Aramco

दुनिया की एक बड़ी तेल कंपनी के एक अधिकारी को चमोली पुलिस ने सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. हालांकि, बाद में जमानत मिल गई थी.

चमोली: सऊदी अरब की एक बड़ी तेल कंपनी के अधिकारी को भारत में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का उपयोग करने पर सात दिन तक चमोली जनपद की पुरसाड़ी जेल में बंद रहना पड़ा था. कंपनी के ब्रिटिश एक्जीक्यूटिव फर्गस इयान मैकलियोड को प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का उपयोग करने पर चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फर्गस इयान विश्वविख्यात फूलों की घाटी में छुट्टी मनाने पहुंचे थे.

जानकारी के मुताबिक, फर्गस इयान मैकलियोड भारत-चीन सीमा के करीब सेटेलाइट फोन लेकर घूम रहे थे, जोकि फूलों की घाटी और सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के पास है. यह स्थान चमोली जिले के अंतर्गत आता है और चीन के साथ साझा होने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सटा हुआ है. इसके चलते यह पूरा इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है. जिसके बाद पुलिस ने फर्गस इयान मैकलियोड को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तराखंड की चमोली जेल में बंद रहा दुनिया की बड़ी तेल कंपनी का अधिकारी.
पढ़ें- ट्यूशन पढ़ने जा रही मासूम को बाइक सवार ने मारी टक्कर, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

पुलिस उपाधीक्षक चमोली नताशा सिंह ने बताया कि बीती 10 जुलाई की देर शाम सूचना प्राप्त हुई कि एक विदेशी नागरिक फूलों की घाटी घूमने गया है और उसके द्वारा प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का उपयोग किया गया. जिस पर 11 जुलाई को घांघरिया, पुलना और गोविंदघाट में आरोपी की खोजबीन की गई तो एक विदेशी नागरिक फर्गस इयान मैकलियोड को थानाध्यक्ष गोविंदघाट द्वारा फूलों की घाटी को पैदल जाने वाले मार्ग पर पुलना के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को आरोपी के पास से सेटेलाइट फोन भी बरामद हुआ.

थाना गोविंदघाट में आरोपी के खिलाफ धारा 4/20 भारतीय टेलीग्राफ एक्ट 1885 तथा धारा 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. ऐसे में आरोपी को 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हालांकि, बाद में उसे 1000 रुपए की जमानत राशि पर छोड़ दिया गया था.

Last Updated :Oct 27, 2022, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.