ETV Bharat / state

भागीरथी ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, 11 किलोमीटर की दौड़ में हासिल किया पहला स्थान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2023, 1:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bhagirathi got first place in 11 kilometers long race थराली के वाण गांव की भागीरथी ने अपने क्षेत्र सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. बचपन से ही पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद भी हौसला नहीं टूटा और उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आयोजित 11 किलोमीटर लंबी दौड़ में हिस्सा लेकर पहला स्थान हासिल किया है.

थराली: पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में 7 से 9 हजार फीट की ऊंचाई पर जवाहर लाल नेहरू माउंटेरिग इंस्टीट्यूट विंटर स्कूल और कश्मीर टूरिस्ट द्वारा आयोजित 11 किलोमीटर लंबी दौड़ में वाण गांव की भागीरथी ने पहला स्थान हासिल किया है. भागीरथी ने दौड़ को 1 घंटा 12 मिनट में पूरा कर जीत का परचम लहराया है. तमाम सुविधाओं का अभाव होने के बाद भी भागीरथी ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रही.

तीन साल की उम्र में भागीरथी के सिर से उठा था पिता का साया: भागीरथी जब तीन वर्ष की थी तो, उनके पिता मोहन सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्होंने घर पर खेती-बाड़ी की और अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए एथलीट का मुकाम पाने के प्रयास में जुटी रहीं. भागीरथी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1 से 5वीं तक और 6 से 12 कक्षा तक राइका वांण में पढ़ाई की.

भागीरथी ने 36 घंटों में दौड़ को किया था पूरा: इंटर की पढ़ाई के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा, जब उत्तराखंड में खेलों के प्रति विशेष तौर पर दौड़ के प्रति रुचि रखने वाले युवक, युवतियों को पहचानने के उद्देश्य से वांण गांव पहुंचे थे. तभी उनकी मुलाकात भागीरथी से हुई. उन्होंने भागीरथी सहित गांव के अन्य युवक, युवतियों के साथ वांण से रूपकुंड और वापस वांण तक एक दौड़ आयोजित की. जिसे सुनील शर्मा और भागीरथी ने बिना रुके 36 घंटों में इस दौड़ को पूरा किया था.

सुनील शर्मा भागीरथी को लेकर गए थे हिमाचल: भागीरथी की विषम परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास के साथ संघर्ष करने की क्षमताओं को जानने के बाद सुनील शर्मा भागीरथी को परिजनों की सहमति के बाद अपने साथ हिमाचल ले गए. वहां पर भागीरथी को बड़े मैराथन दौड़ एशियाड और ओलंपिक आदि में हिस्सेदारी करवाने की तैयारियां करवा रहे हैं. साथ ही भागीरथी नाहन में ग्रेजुएशन भी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'गोल्डन गर्ल' मानसी नेगी ने बेबाकी से रखी अपनी बात, फेसबुक पोस्ट से मचा था बवाल, अब बताया इसके पीछे का राज!

विधायक भूपाल राम टम्टा ने भागीरथी को दी बधाई: भागीरथी के भगीरथ प्रयासों से मिली सफलता एवं राज्य का नाम रोशन करने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, हाट कल्याणी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट,सवाड वार्ड की आशा धपोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, आनंद बिष्ट, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, रूपकुंड पर्यटन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा आदि ने भागीरथी की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: Asian Games में हिमाचल की 5 बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे, कबड्डी में भारत को दिलाया Gold, हिमाचल में जश्न का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.