ETV Bharat / state

चमोली में काफल का स्वाद लेना भालू को पड़ा महंगा, पेड़ से गिरकर हुई मौत

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 2:27 PM IST

बहुत कम लोगों को पता होगा कि भारी भरकम भालू पेड़ों पर भी चढ़ जाता है. उत्तराखंड में इन दिनों स्थानीय जंगली फल काफल पके हैं. एक भालू काफल खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा. काफल का पेड़ भालू का वजन नहीं सह सका. टहनियां टूटने से भालू नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई.

Chamoli Bear News
चमोली भालू समाचार

चमोली: पहाड़ों के जंगलों में इन दिनों बहुत ही रसीला फल काफल पाया जाता है. इंसान से लेकर जानवर भी इस फल के दीवाने हैं. काफल के सीजन में जंगलों में भालू काफल खाने के लिए इनके पेड़ों पर चढ़ते रहते हैं. नारायणबगड़ ब्लॉक में बदरीनाथ वन प्रभाग के पिंडर रेंज क्षेत्र में एक विशालकाय मादा भालू की काफल के पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई. लोगो को भालू का शव काफल के पेड़ के नीचे मिला.

काफल के पेड़ से गिरकर भालू की मौत: विशालकाय भालू को वन विभाग की टीम रस्सियों के सहारे पशु चिकित्सालय तक ले गई. वहां पोस्टमार्टम के बाद भालू के शव का दाह संस्कार दिया गया है. जिस स्थान पर भालू मृत अवस्था में पड़ा था, वहां काफल का पेड़ है. पेड़ की टहनियां टूट कर जमीन पर पड़ी थीं. इससे वन विभाग के अधिकारियों को प्रतीत हो रहा है कि भालू काफल के पेड़ से फिसला होगा और वहां से नीचे गिर गया. भालू के सिर पर भी गंभीर चोट आई है.

पोस्टमार्टम के बाद भालू का शव नष्ट किया: बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार 30 मई को सूचना मिली कि सेम धारकोट मोटर मार्ग पर सड़क किनारे एक भालू मरा पड़ा हुआ है. इसके तत्काल बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे. भालू के शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय नारायणबगड़ लाये. बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद भालू के शव को नष्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बाजार में पहुंचा पहाड़ी फलों का राजा 'काफल', औषधीय गुणों से भरपूर इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे

काफल क्या है: काफल उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गर्मियों में होने वाला जंगली फल है. काफल औषधीय गुणों से भरपूर होता है. मार्च की शुरुआत में काफल के पेड़ों पर फूल आते हैं. मई और जून के महीनों में काफल के फल पक जाते हैं. इसके बाद स्थानीय लोग इन्हें खाने के लिए तोड़ते हैं. जंगली जानवर भी काफल को शौक से खाते हैं. काफल का इतना नाम है कि इस पर गाना तक बना है. बेड़ू पाको बारामासा, हो नरैण काफल पाको चैता मेरी छैला गीत में काफल का जिक्र है. ये लोकगीत उत्तराखंड में बहुत लोकप्रिय है.

Last Updated : Jun 1, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.