ETV Bharat / state

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दो मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 7:24 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

heavy rain in Chamoli उत्तराखंड में भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं शासन-प्रशासन द्वारा मार्गों को जल्द खोलने की बात कही जा रही है.

चमोली: जिले में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो गया है. जिससे जोशीमठ और बदरीनाथ धाम का संपर्क जिला मुख्यालय गोपेश्वर से पूरी तरह कट गया है. पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे का 100 मीटर हिस्सा वाश आउट हो चुका है. जिस कारण हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है.

दो मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट: मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती गर्भवती महिला और बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने के कारण पैर की हड्डी फ्रैक्चर होने पर घायल को ग्रामीण सीएचसी जोशीमठ लाए. लेकिन जोशीमठ अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन न होने के कारण आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की पहल पर एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों को जोशीमठ से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर उपचार के लिए पहुंचाया गया.
पढ़ें-जोशीमठ के हेलंग में आवासीय मकान ढहा, कई लोग दबे, मोहनचट्टी में दो शव बरामद

बारिश ने बढ़ाई परेशानियां: जिला अस्पताल गोपेश्वर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के देखरेख में आपदा प्रभावित क्षेत्र के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. गौर हो कि बीते दिन चमोली जिले के हेलंग में एक आवासीय मकान जमींदोज हो गया था. जिसके चपेट में आने से सात लोग मलबे में दब गए. मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू किया. वहीं जिले में लगातार बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.

Last Updated :Aug 16, 2023, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.