माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: बेस कैंप में लाए गए नेवी के 4 पर्वतारोहियों के शव, 2 की तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 12:14 PM IST

chamoli avalanche news
नौसेना के 4 पर्वतारोहियों के शव मिले. ()

चमोली जिले के माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने के लिए गया पोर्टर समेत नौसेना का 10 सदस्यीय दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. पांच पर्वतारोहियों को कल यानी शुक्रवार को रेस्क्यू कर लिया गया था. आज चार पर्वतारोहियों के शव मिले हैं. दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है. चारों जवानों के पार्थिव शरीर को बेस कैंप लाया गया है.

चमोली: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जवानों ने 4 पर्वतारोहियों के शव बरामद कर लिए हैं. 2 लोगों की तलाश अभी भी जारी है. निम और सेना की टीम शुक्रवार को हुए हादसे के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

त्रिशूल चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए नौसेना के 5 जवानों सहित एक पोर्टर की तलाश के लिए सेना और निम की टीम ने हेलीकॉप्टरों के माध्यम से आज सुबह 7 बजे रेस्क्यू अभियान दोबारा शुरू कर दिया था. निम के कर्नल अमित बिष्ट ने आज दोपहर बताया था कि (Nehru Institute Of Mountaineering) हेलीकॉप्टर से देखने पर त्रिशूल पर्वत के आपपास कुछ पर्वतारोही बर्फ में दबे दिखे.

सर्च ऑपरेशन की कमान संभाले निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि जोशीमठ और त्रिशूल चोटी के आसपास मौसम साफ होने पर आज सुबह 7 बजे से ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. रेस्क्यू अभियान में निम उत्तरकाशी की सर्च एंड रेस्क्यू की टीम, हाई एल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल गुलमर्ग, गढ़वाल स्काउट्स से सेना की टीमें शामिल हैं. उन्‍होंने बताया कि हेली से रैकी के दौरान हिमस्खलन वाले क्षेत्र में बर्फ में तीन से चार व्यक्ति पड़े हुए दिखे हैं. लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी है, जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है. इसके कुछ घंटे बाद ही निम और सेना की रेस्क्यू टीम ने 4 शव बरामद कर लिए.

त्रिशूल पर्वत लापता जवानों की खोजबीन जारी.

बेस कैंप लाया गया पार्थिव शरीर: निम और सेना के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती और एमसीपीओ हरिओम के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर द्वारा के जरिए बेस कैंप लाया गया. रविवार को हेलीकॉप्टर के जरिए सभी जवानों के पार्थिव शरीर को नेवी सेंटर ले जाया जाएगा और वहां से उन्हें अंतिम विदाई के लिए उन्हें पैतृक घर रवाना किया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने किया ट्वीट: घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि त्रिशूल पर्वत पर भारतीय नौसेना के पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा रहे चार नौसेना कर्मियों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ. इस त्रासदी में राष्ट्र ने न केवल अनमोल युवा बल्कि साहसी सैनिकों को भी खोया है.

chamoli avalanche.
घटनास्थल की तस्वीर.

लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती और हरिओम एमसीपीओ II के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. त्रासदी की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. टीम के बाकी सदस्यों का जल्द पता लगाने के लिए प्रार्थना की जा रही है. वहीं, माउंट त्रिशूल हादसे पर सीडीएस बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने भी दुख जताया है.

पढ़ें- एवलॉन्च की चपेट में आया माउंट त्रिशूल फतह करने गया नौसेना का दल, 5 पर्वतारोही सुरक्षित, 5 लापता

बता दें, बीते रोज यानी शुक्रवार को माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने गया नौसेना का दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. एवलॉन्च की चपेट में आने से नौसेना के 10 पर्वतारोही लापता हो गए थे. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को ही 5 पर्वतारोहियों को सकुशल ढूंढ लिया था. अन्य की तलाश की लिए आज सुबह 7 बजे से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लापता दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

Last Updated :Oct 4, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.