ETV Bharat / state

Bageshwar By Election चुनाव चिन्ह को लेकर UKD प्रत्याशी ने किया हंगामा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिया धरना

author img

By

Published : Aug 22, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:12 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bageshwar By Election बागेश्वर उपचुनाव में यूकेडी प्रत्याशी को कुर्सी चुनाव चिन्ह आवंटित ना होने से वो खफा हो गए.यूकेडी प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह को लेकर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जबरन धरने से उठाया.

बागेश्वर: उपचुनाव में हर रोज नए रंग देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन यूकेडी प्रत्याशी के द्वारा चुनाव चिन्ह को लेकर जमकर हंगामा किया. यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव द्वारा चुनाव चिन्ह कुर्सी ना मिलने पर आरओ हरगिरी से काफी देर बहस की. यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव ने यूकेडी का चुनाव चिन्ह कुर्सी की जगह गैस सिलेंडर मिलने पर विरोध प्रकट किया. आरओ हरगिरी द्वारा बताया गया कि चुनाव चिन्ह कुर्सी को चुनाव आयोग द्वारा फ्रीज कर दिया गया है, जिस कारण यह चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जा सकता. उन्होंने उनके द्वारा दिए गए दूसरे विकल्प गैस सिलेंडर का चिन्ह उन्हें आवंटित कर दिया है.

Bageshwar
यूकेडी प्रत्याशी को पुलिस ने जबरन धरने से उठाया

बागेश्वर उपचुनाव में मुकाबला काफी रोचक हो गया है. वहीं प्रत्याशी भी अपनी जीत का दंभ भरते दिखाई दे रहे हैं.वहीं बीते दिन यूकेडी प्रत्याशी के द्वारा चुनाव चिन्ह को लेकर जमकर हंगामा कर दिया. यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन ने बताया कि उनके द्वारा तीन विकल्प दिए गए थे उन्हें जबरन गैस सिलेंडर दिया जा रहा है, जबकि चुनाव चिन्ह देने से पहले उनसे विकल्प को लेकर कुछ पूछा तक नहीं गया.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानें किसे सौंपी गई जिम्मेदारी

तहसील परिसर से नारेबाजी करते हुए यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव ने विरोध जताते हुए तहसील परिसर के बाहर अल्मोड़ा-बागेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग में धरना शुरू कर दिया. काफी देर समझाने के बाद सीओ अंकित कंडारी और कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अर्जुन देव को जबरन धरने से उठाया गया. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यूकेडी का चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग द्वारा फ्रीज किया गया है जो भी उनका दूसरा विकल्प था, वहीं चिन्ह उन्हें दिया गया है.

Last Updated :Aug 30, 2023, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.