बागेश्वर में महिलाओं ने पेश की दावेदारी, बता रहे समर्पित कार्यकर्ता

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 1:55 PM IST

bjp and congress

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) को लेकर जिले में धीरे-धीरे चुनावी रंग चढ़ने लगा है. इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों से बागेश्वर सीट से पहली बार महिला दावेदार भी खुलकर सामने आईं हैं.

बागेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियां कर रही है. इसी के साथ चुनाव के नजदीक आते ही दावेदारों की फौज भी बढ़ने लगी है. आपको बता दें कि, राज्य बनने के बाद से ही किसी भी राष्ट्रीय दल ने बागेश्वर सीट (Bageshwar Assembly seat) से महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया था. लेकिन इस बार बागेश्वर सीट से दोनों दल यानी बीजेपी और कांग्रेस से महिलाओं की दावेदारी भी सामने आई है.

फिलहाल, कपकोट सीट पर किसी भी दल से महिलाओं की दावेदारी सामने नहीं आई है. बागेश्वर सीट पर इस बार कांग्रेस से पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख कांग्रेस महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष सुनीता टम्टा ने दावेदारी पेश की है. सुनीता का तर्क है कि महिलाओं की आधी आबादी है. इस बार पार्टी को महिलाओं को टिकट देना चाहिए. बागेश्वर सीट से कांग्रेस के बालकृष्ण, रंजीत दास, सज्जन लाल टम्टा, भैरव नाथ टम्टा भी दावेदारी कर रहे हैं. बालकृष्ण पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.

भाजपा, कांग्रेस से इस बार महिलाएं भी कर रहीं दावेदारी

हालांकि जब बागेश्वर उत्तर प्रदेश का हिस्सा था तब बागेश्वर सीट से 1969 और वर्ष 1974 में सरस्वती टम्टा विधायक रही थी. राज्य बनने के बाद किसी भी दल ने महिला प्रत्याशी पर दाव नहीं खेला. भाजपा से भी इस बार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या दावेदारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि इस बार बागेश्वर सीट से पार्टी महिला उम्मीदवार को टिकट देगी. पार्टी हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती है, आगे भी करेगी.

पढ़ें: राजनाथ सिंह ने नेपाल को बताया अच्छा पड़ोसी, पाकिस्तान-चीन को याद दिलाई सर्जिकल स्ट्राइक

भाजपा से तीन बार के विधायक चंदन राम दास सशक्त दावेदार हैं. कपकोट सीट पर कांग्रेस के एकमात्र दावेदार पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण हैं. कपकोट में 13 नवंबर के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी फर्स्वाण के पक्ष में जनता से अपील कर चुके हैं. कपकोट सीट पर भाजपा से वर्तमान विधायक बलवंत सिंह भौर्याल सशक्त दावेदार हैं. पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, सुरेश गढ़िया भी ताल ठोक रहे हैं. आप के कपकोट से भूपेश उपाध्याय और बागेश्वर सीट से बसंत कुमार का लड़ना तय माना जा रहा है, लेकिन उक्रांद समेत सपा, बसपा, उपपा ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं.

Last Updated :Nov 21, 2021, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.