ETV Bharat / state

बागेश्वर के कपकोट में बारिश ने बिगाड़े हालात, कई मकान गिरे, वाहन लुढ़का, सड़कें बंद

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:35 PM IST

प्रदेश में बारिश के कारण दिनों-दिन हालात बिगड़ रहे हैं. अलग-अलग जिलों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. बागेश्वर के कपकोट में भी प्रकृति जमकर कहर बरपा रही है. यहां कई मकान जमींदोज हो चुके हैं. खस्ताहाल सड़कों से वाहन लुढ़क रहे हैं. जगह-जगह सड़कें बंद हैं.

situation-worsened-after-the-rain-in-kapkot
कपकोट में भी बारिश से बाद बिगड़े हालात

बागेश्वर: बीती रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों के टूटने भूस्खलन और मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं मिल रही हैं. कपकोट क्षेत्र में भी लगातार हो रही बारिश से कई सड़कें बंद हैं. जगह-जगह कई मकान ध्वस्त हो चुके हैं. सड़कों का बुरा हाल हो चुका है. एक पिक अप वाहन दीवार गिरने से सड़क से 10 मीटर नीचे गिर गया.

जानकारी के मुताबिक कपकोट में सड़क टूटने से लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. वहीं, हरसिला, अर्नरसा, झटख्वाली मोटर मार्ग भी मलबा आने से बाधित हो गया है. कई गाड़ियां मलबा आने से फंसी हुई हैं.

कपकोट में भी बारिश से बाद बिगड़े हालात

पढ़ें- घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए

हरसिला के पास दीवार गिरने से एक पिकअप वाहन सड़क से नीचे जा गिरा. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. कपकोट में इस बार प्रकृति ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है. यहां के स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड: लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद, गंगोत्री NH पर आवाजाही शुरू

लगातार हो रहे भूस्खलन, भू-कटाव की वजह से हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. कई जगहों पर जानवरों को भी नुकसान पहुंचा है. अब तक करीब 75 मकान आंशिक व पूर्ण ध्वस्त हो चुके हैं. लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के लोग काफी डरे हुये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.