ETV Bharat / state

बागेश्वर: जिला अस्पताल में केवल चार घंटे हो रही खून की जांच, मरीज परेशान

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 5:14 PM IST

patient-upset-due-to-blood-test-in-Bageshwar-district-hospital-for-four-hours
Bageshwar जिला अस्पताल में केवल चार घंटे हो रही खून की जांच

बागेश्वर जिला अस्पताल में आजकल केवल चार घंटे ही खून की जांच हो पा रही है. जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जांच कम होने से मरीजों को निजी लैब्स में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

बागेश्वर: जिला अस्पताल (Bageshwar District Hospital) में उपनल कर्मियों की सेवा समाप्ति के बाद परेशानियां बढ़ गई हैं. यहां मरीजों को खून की जांच (blood test) के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. फिलहाल, यहां दिन में करीब 50 लोगों की ही जांच हो पा रही है. जिसके कारण अन्य मरीजों को निजी पैथोलॉजी लैब्स की ओर जाना पड़ रहा है. जहां उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है.

कोविड काल में जहां चौबीसों घंटे खून की जांच होती थी, अब वो जांच चार घंटे ही हो पा रही है. कोविड काल में जिला अस्पताल में 27 उपनल कर्मी तैनात किए गए थे, जिनकी सेवा समाप्त हो चुकी है. इसके उलट अस्पताल में रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. 350 से 400 नए मरीज हर दिन अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल में खून की जांच सीमित समय के लिए होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को निजी पैथोलॉजी लैब से खून की जांच करानी पड़ रही है.

जिला अस्पताल में केवल चार घंटे हो रही खून की जांच

पढ़ें- किस 'स्थान' परिवर्तन की बात कर रहे हैं हरीश रावत, क्या छोड़ रहे कांग्रेस का 'हाथ' ?

लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सिंह दोसाद ने बताया कि उपनल कर्मचारियों के होने पर हम रोटेशन के हिसाब से कार्य कर रहे थे. जिस वजह से 24 घंटे जांच की जा रही थी. उनके हटने की वजह से काम प्रभावित हुआ है. अब हम हर दिन करीब 50 लोगों की ही जांच कर पा रहे हैं. वो भी केवल दो लोग हैं. अगर मैन पावर बढ़ेगी तो ही 24 घंटे जांच की जा सकेगी.

पढ़ें- रायवाला तीन पानी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, प्रभारी सीएमएस डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिला अस्पताल में कोविड काल से तैनात 27 कोविड उपनल कर्मियों की सेवा समाप्त होने से दिक्कत आई है. स्टाफ की कमी के कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खून की जांच हो पा रही है. स्टाफ बढ़ने पर जांच का समय बढ़ाया जाएगा.

Last Updated :Apr 16, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.