ETV Bharat / state

बागेश्वर की जनता को मिली डायलिसिस यूनिट, मंत्री चंदन राम दास ने किया शुभारंभ

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:45 PM IST

Minister Chandan Ram Das
मंत्री चंदन राम दास

कैबिनेट मंत्री व बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक चंदन राम दास ने बागेश्वर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया. मंत्री ने कहा कि अब लोगों को डायलिसिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्दी ही सीटी स्कैन मशीन भी स्थापित की जाएगी.

बागेश्वरः हंस फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बागेश्वर जिला अस्पताल में स्थापित डायलिसिस यूनिट का रविवार को कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने शुभारंभ किया. इस दौरान चंदन राम दास ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. जल्द ही यहां सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी. साथ ही जल्द टेक्नीशियन भी तैनात होंगे. अब तक यूनिट से 54 लोग लाभ ले चुके हैं.

बागेश्वर जिला अस्पताल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि डायलिसिस यूनिट स्थापित होने से अब लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे पहले मरीजों को हल्द्वानी, बरेली आदि शहरों में जाना पड़ता था. इसमें उनका समय और धन बर्बाद होता था. जिलाधिकारी विनीत कुमार ने यूनिट में तैनात कर्मचारियों से लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः पैदल रास्ता नाप तिब्बत को दुनिया के नक्शे पर लाए थे नैन सिंह, राज्यपाल ने वंशज को किया सम्मानित

सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि अभी तक 54 लोग यूनिट का लाभ ले चुके हैं. डाइलिसिस यूनिट में तीन मशीनें, तीन बैड के साथ ही चिकित्सक, टेक्नीशियन, नर्स, वार्ड ब्वॉय तैनात हैं. इस मौके पर कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.