ETV Bharat / state

मां दुर्गा को विदा करते समय छलकी लोगों की आंखें, रानीखेत में दिखी कुमाऊंनी परंपरा की छटा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 11:08 PM IST

Maa Durga Idol Immersed in Saryu River
मां दुर्गा को विदा करते समय छलकी लोगों की आंखें

Maa Durga Idol Immersed in Saryu River आज जब लोग मां दुर्गा को विदा करने सरयू नदी के तट पर पहुंचे तो उनकी आंखें छलक गई. लोगों ने नम आंखों से मां को विदा किया. इस मौके पूरा नगर माता के जयकारों से गूंज उठा. उधर, रानीखेत में भी मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

मां दुर्गा को विदा करते समय छलकी लोगों की आंखें

बागेश्वर/रानीखेतः बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर आज मां दुर्गा के भक्ति में डूबा नजर आया. पूरा शहर 'जय माता दी' के जयकारों से गूंजता रहा. सरयू नदी में ब्रह्मकपाली शिला के पास मां दुर्गा समेत अन्य देवी की मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इस दौरान हजारों भक्तों ने अगले बरस फिर आने का वादा लेकर मां दुर्गा को नम आंखों से विदा किया.

Maa Durga Idol Immersed in Saryu River
बागेश्वर में मूर्तियों का विसर्जन

शारदीय नवरात्रि 2023 में बागेश्वर के नुमाइश खेत मैदान में देवी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था. नौ दिनों तक दुर्गा पंडालों में भक्तों ने मां दुर्गा के दर्शन किए. रोजाना सायं काल में भजन और कीर्तन का आयोजन हुआ. अष्टमी पर्व को दुर्गा पूजा कमेटी ने भव्य दीपदान का आयोजन कराया. इसी दिन नगर पूजा कमेटी ने भंडारे का आयोजन कर भक्तों को चने, पूरी और हलवे का प्रसाद बांटा.

Maa Durga Idol Immersed in Saryu River
रानीखेत में मां दुर्गा की निकली भव्य शोभायात्रा

वहीं, नवमी को दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भंडारा कराया गया. आज विजयादशमी की सुबह दोनों पंडालों में पूजा अर्चना की गई. यजमानों ने हवन यज्ञ किया. जिसके बाद मां दुर्गा समेत भगवान गणेश, कार्तिकेय, लक्ष्मी और सरस्वती माता की मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई. वहीं, मां दुर्गा समेत अन्य मूर्तियों को ब्रह्मकपाली शिला के पास विसर्जन किया गया.

Maa Durga Idol Immersed in Saryu River
पारंपरिक परिधान में सजी युवतियां और महिलाएं
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने दबाया रिमोट, चंद मिनटों में ही 'दहन' हुआ रावण का अहंकार

रानीखेत में मां दुर्गा की निकली भव्य शोभायात्राः रानीखेत में शारदीय नवरात्रि की धूम रही. नौ दिन तक मां दुर्गा की पूजा, अनुष्ठान और आरती के बाद दशमी के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति गांधी चौक के तत्वावधान में यह शोभायात्रा निकाली गई. इससे पहले पूजा पंडाल में महाआरती की गई. शोभायात्रा शिव मंदिर मार्ग, जरूरी बाजार, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार होकर गांधी चौक पहुंची. जहां रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शोभायात्रा के दौरान छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा.

Last Updated :Oct 24, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.