सौरभ बहुगुणा ने बागेश्वर में सुनी लोगों की समस्याएं, कानून व्यवस्था को लेकर SP को लगाया फोन

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:12 AM IST

Etv Bharat

जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna) ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जंगली जानवरों से कृषि को हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए सोलर फेंसिंग योजना तैयार की है. जिसके माध्यम से नुकसान वाले कृषि क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग से घेराबंदी की जाएगी.

बागेश्वर: जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna) ने कहा कि जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से बचाव के लिए सोलर फेंसिंग की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए उरेडा को जारी बजट में से सत्तर फीसदी बजट का उपयोग कृषि क्षेत्र को बचाने में किया जा रहा है. सौरभ ने कहा कि राज्य सरकार कुमाऊं व गढ़वाल मंडल (Kumaon and Garhwal Division) में पशु संरक्षण गृह भी बनाने जा रही है, जिसमें नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे जानवरों को रखा जाएगा.

जनपद भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री (Minister in charge of Bageshwar district) ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश भर में जंगली जानवरों से कृषि को हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए सोलर फेंसिंग योजना तैयार की है. जिसके माध्यम से नुकसान वाले कृषि क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग से घेराबंदी की जाएगी. इसके लिए उरेडा को जारी कुल बजट का 70 फीसदी खर्च कृषि को हो रहे नुकसान को बचाने में किया जाएगा. जिले में लगातार बढ़ रहे नशे व स्मैक के बारे में उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा अभियान चलाया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आने वाली है नौकरियों की बहार, शिक्षा विभाग और पंचायत राज में होंगी बंपर भर्तियां

जिसे रोकने के लिए उन्होंने जिला स्तर पर पुलिस को लगातार अभियान चलाने को निर्देशित किया है. साथ ही दैनिक प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग (Uttarakhand Animal Husbandry Department) द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार अभिनव प्रयास कर रही है. जिसके तहत गोट वैली योजना शुरू की है, जिसका शुभारम्भ जनपद में कपकोट विधानसभा क्षेत्र से किया है. जिसमें पहले चरण में 15 लोगों को योजना से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार मत्स्य पालन को भी बढ़ावा देने के लिए छोटे छोटे समूहों के टैंक बनाने के लिए राज्य सहायता पर धनराशि उपलब्ध करा रही है.
पढ़ें-ग्रामीण बैंक ने अल्मोड़ा में लगाया ऋण शिविर, उत्तराखंड सारथी से ऐसे ले सकते हैं लोन

मंत्री की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल: प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने को कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जनपद में बढ़ रहे स्मैक के काले कारोबार पर चिंता जताते हुए, जनपद स्तर पर बनी एसओजी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री से कहा कि स्मैक कारोबारी स्कूलों के बच्चों को टारगेट कर उन्हें नशे का आदी बना रहे हैं. जिस पर पुलिस की कार्रवाई मात्र औपचारिकता बनकर रह गयी है. जिस पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक (Bageshwar Superintendent of Police) हिमाशु वर्मा को तत्काल फोन कर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू करने के किये निर्देशित किया. उन्होंने जनपद स्तर पर गठित एसओजी पर भी स्वयं नजर रखने के साथ टीम को बदलने को भी निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.