बागेश्वर में शुभारंभ से पहले ही गिरा पालिका का चिनअप स्टैंड, उठ रहे गुणवत्ता पर सवाल

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 1:14 PM IST

Etv Bharat

बागेश्वर में नगरपालिका की ओर से लगाया जा रहा चिनअप स्टैंड शुभारंभ से पहले ही गिर गया है. जिससे उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. युवाओं और नगरवासियों ने चिनअप प्वाइंट के कार्य की गुणवत्ता की गंभीरता से जांच करने की मांग की है.

बागेश्वर: कलेक्ट्रेट मार्ग (Bageshwar Collectorate Marg) में नगरपालिका (Bageshwar Municipal council) की ओर से लगाया गया चिनअप स्टैंड शुभारंभ से पहले ही गिर गया है. नगर में छह स्थानों पर इस तरह के चिनअप प्वाइंट (Bageshwar Chinup Stand) बनाए गए हैं. लेकिन गुणवत्ता के अभाव में सबका कमोबेश यही हाल दिखाई दे रहा है.

नगरपालिका क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर पालिका ने 2 लाख 40 हजार के कलेक्ट्रेट मार्ग, राइंका बागेश्वर, बागनाथ मंदिर (Bageshwar Bagnath Temple) के समीप सरयू घाट पर, भगवती म‌ंदिर आरे और पिंडारी मार्ग में हवा महल पर ‌चिनअप प्वांइट बनाए हैं. पालिका का उद्देश्य भले ही युवाओं के हित से जुड़ा हो, लेकिन जिस तरह से इनका निर्माण हुआ है, उससे फायदा कम नुकसान अधिक होता दिख रहा है. कलेक्ट्रेट मार्ग पर बना चिनअप स्टेंड उखड़ कर गिर गया है. गनीमत रही है कि इससे किसी को चोट नहीं लगी.
पढ़ें-डेंगू ने मैदान ही नहीं पहाड़ों पर भी पसारे पैर, एक हफ्ते में बढ़े दोगुने से भी ज्यादा मरीज

कलेक्ट्रेट मार्ग पर बना चिनअप स्टैंड सड़क के बिल्कुल किनारे लगा है. ऐसे में गुणवत्ताहीन कार्य कभी भी भयानक हादसे का कारण बन सकता है. युवाओं और नगरवासियों ने चिनअप प्वाइंट के कार्य की गुणवत्ता की गंभीरता से जांच करने की मांग की है. वहीं ईओ सतीश कुमार ने कहा कि नगर के पांच स्थानों पर बनाए जा रहे चिनअप प्वाइंट में शिकायत मिलने के बाद ठेकेदार को नोटिस भेजकर सभी स्थानों पर मानक और गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं. दोबारा मजबूती से कार्य करने के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा. ऐसा ना करने पर उसकी जमानत राशि भी जब्त कर दी जाएगी.

Last Updated :Aug 27, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.