ETV Bharat / state

बिना वेरिफिकेशन किरायेदार रखना पड़ा महंगा, मकान मालिक पर लगा 10 हजार का जुर्माना

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 5:55 PM IST

अल्मोड़ा में बिना वेरिफिकेशन के किरायेदार रखने पर एक मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. इस दौरान पुलिस ने 20 किरायेदार और मजदूरों का सत्यापन किया. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने मकान मालिकों को साफतौर पर चेतावनी दी है कि अपने-अपने किरायेदारों का सत्यापन हर हाल में करवाएं.

Landlord for keeping Tenant without Verification
मकान मालिक का चालान

अल्मोड़ाः बिना वेरिफिकेशन के किरायेदार रखना एक मकान मालिक को महंगा पड़ गया. मामला भिकियासैंण क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने अभियान चलाकर बीस मजदूरों का वेरिफिकेशन किया. इस दौरान एक किरायेदार बिना वेरिफिकेशन के ही कमरे में रहता मिला. जिस पर पुलिस ने तत्काल मकान मालिक पर 10 हजार रुपए का कोर्ट जुर्माना लगाया.

दरअसल, अल्मोड़ा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने जिले में सभी पुलिस अधिकारियों को बाहर से आकर यहां रहने वाले लोगों के वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत भतरौजखान थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना और चौकी क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों, मजदूरों व किरायेदारों के वेरिफिकेशन के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम ने घर-घर जाकर वहां निवास कर रहे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ेंः ऐसे फर्जी कॉल से रहे सावधान!, पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के नाम पर ठगी

वहीं, इस दौरान 20 किरायेदार और मजदूरों का सत्यापन किया गया. पुलिस वेरिफिकेशन कराए बिना किरायेदार रखने के आरोप में भिकियासैंण चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 10 हजार रुपए का कोर्ट चालान की कार्रवाई की. अभियान के दौरान पुलिस के जवानों ने लोगों को किरायेदारों का सत्यापन की आवश्यकता बताते हुए उन्हें जागरूक भी किया.

पुलिस की जनता से अपीलः अल्मोड़ा एसएसपी रचिता जुयाल ने जनपद वासियों से अपील कि है कि वो अपने भवनों और मकानों में किरायेदार रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें. बिना वेरिफिकेशन के किरायेदार रखने वाले मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि जिलेभर में पुलिस की ओर से वेरिफिकेशन अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.