ETV Bharat / state

हरीश रावत के गढ़ अल्मोड़ा में गणेश जोशी, बोले- वे बूढ़े हो गए, उन्हें चश्मा बदलने की जरूरत

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:27 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गई हैं. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरीश रावत के गढ़ अल्मोड़ा में पहुंचे. यहां वे शहीद सैनिक सम्मान समारोह (shaheed sainik samman Almora) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत बूढ़े हो गए हैं. इसीलिए उन्हें विकास नहीं दिख रहा है. उन्हें चश्मा बदलने सख्त जरूरत है.

shaheed sainik samman Almora
शहीद सैनिक सम्मान समारोह अल्मोड़ा

अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तारीखों का एलान होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में वार-पलटवार का दौरा भी शुरू हो गया है. बीजेपी जहां अपनी सरकार के कार्यकाल का गुणगान कर रही है तो वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल को विफल बताया है. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरीश रावत पर उन्हीं के गढ़ में निशाना साधा है.

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अपने सभी कार्यक्रमों में बीजेपी सरकार के कार्यकाल को विफल बता रहे हैं. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरीश रावत के गढ़ यानी उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में शहीद सैनिक सम्मान समारोह में गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने गणेश जोशी से जब हरीश रावत के बयानों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बुढ़ापे की वजह से हरीश रावत की आंखे कमजोर हो गई हैं. जिस कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा हैं, उन्हें चश्मा बदलने की सख्त जरूरत है.

हरीश रावत के गढ़ अल्मोड़ा में गणेश जोशी

पढ़ें- कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

गणेश जोशी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार उत्तराखंड में लगातार विकास कार्य कर रही है, लेकिन हरीश रावत को ये दिखाई नहीं दे रहा है. इसीलिए उन्हें अपना चश्मा बदलने की सख्त जरूरत है. विपक्षी दलों को उत्तराखंड में हो रहे विकास कार्य पसंद नहीं आ रहे हैं. शहीद सैनिक सम्मान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया.

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.