ETV Bharat / state

डीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, जल्द होगा शुरू

author img

By

Published : May 13, 2021, 9:36 AM IST

Updated : May 13, 2021, 9:51 AM IST

Almora
अल्मोड़ा में 25 मई से शुरू होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और आईसीयू

प्रदेश में कोरोना संक्रमण देखते हुए डीएम ने बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम ने बेस अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और आईसीयू वार्ड को 25 मई तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण किया और काम शीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए. एचएलएल संस्था द्वारा बनाये जा रहे, ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. उन्होंने संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्लांट स्थापित किया जाए. साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई प्रारंभ किया जाए.

डीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण.

डीएम ने कहा कि प्लांट हेतु आवश्यक उपकरण व पार्ट्स पहुंच रहे हैं शेष जल्द से जल्द पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. उन्होंने कहा कि सिविल वर्क हेतु 3 दिन की समय सीमा निर्धारित की गयी है. उसके उपरांत इंस्टॉलेशन व टेस्टिंग की जायेगी. 22 मई तक प्लांट इंस्टॉलेशन हो जायेगा. इसके बाद 2 टेस्टिंग के उपरांत 25 मई से प्लांट कार्य करना शुरू कर देगा. डीएम ने बताया कि 500 एलपीएम के इस प्लांट से काफी हद तक ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी होगी.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय नर्स डे: खुद को मुसीबत में डाल फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर बचा रही हैं जिंदगी

इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन आईसीयू कक्ष का भी निरीक्षण किया. इस दौरान निर्देश दिये कि आईसीयू वार्ड को भी 25 मई तक संचालित किया जाये. वहीं संस्था के अधिकारियों द्वारा 25 मई तक पूर्ण रूप से संचालित करने का आश्वासन दिया गया. 20 बेड के आईसीयू वार्ड के बन जाने से गंभीर कोरोना मरीजों को इलाज मिलेगा. उन्होंने आईसीयू वार्ड को जाने वाली रोड को भी 20 मई से पूर्व बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

Last Updated :May 13, 2021, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.