ETV Bharat / state

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

author img

By

Published : May 15, 2023, 7:00 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा में बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए बूथ लेवल पर कार्य करने के निर्देश दिए.

अल्मोड़ा: भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति की पहली बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. वहीं कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि पार्टी इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

पाताल देवी में स्थित भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सभी को एकजुट होकर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव में कमर कसने व सभी महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला बोरा व संचालन लता पांडे ने किया.
पढ़ें-CISCE Result 2023: 10वीं में आदि गुप्ता ने किया उत्तराखंड टॉप, CM धामी ने सभी छात्रों को दी बधाई

गरीब बच्चों को बांटा लेखन सामग्री: अल्मोड़ा में संस्कृति संरक्षण एवं सामाजिक कार्य से जुड़ी अमहिला कल्याण संस्था ने बिंता के जीजीआईसी पारकोट में गरीब बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की. वहीं दस अव्वल बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीआईसी बिंता के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह कैड़ा ने गरीब बच्चों को पठन-पाठन की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर संस्था की सराहना की.

वहीं बच्चों से पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ कर लक्ष्य की प्राप्ति करने की बात कही. संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने कहा कि संस्था प्रत्येक वर्ष गरीब व निर्धन परिवार के बच्चों को समग्र विकास संस्थान के सहयोग से कॉपियां व लेखन सामग्री का वितरण करती है. इसका उद्देश्य गरीब बच्चों को लगातार शिक्षण कार्य से जोड़े रखना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.