ETV Bharat / state

13 सिख रेजिमेंट के जवान और पुलिस पहुंची स्कूल, युवाओं के लिए किया ये काम

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 5:36 PM IST

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते सेना और पुलिस के जवान.

13 सिख रेजिमेंट और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को आर्मी कैंट के सभागार में नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सेना और पुलिस के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को समझाया साथ ही छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने की अपील की.

अल्मोड़ा: नगर के युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर रोक लगाने के लिए 13 सिख रेजिमेंट और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया. आर्मी कैंट के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में आर्मी स्कूल के छात्र और छात्राएं मौजूद रहीं. इस दौरान सेना और पुलिस के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम को विस्तार से समझाया और नशे से दूर रहने की अपील की.

सेना और पुलिस ने नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया.

आपको बता दें कि नगर के युवक-युवतियों में चरस, गांजे और स्मैक जैसे नशीले पदार्थों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. जिसका फायदा उठाकर नशा तस्कर स्कूल के बच्चों को इन नशीले पदार्थों को आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे बच्चे नशे का आदि बन रहे हैं और तस्कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.

ये भी पढ़े: नंदा देवी ईस्ट में पर्वतारोहियों के शवों को रेस्क्यू करने वाले ITBP के जवानों को किया गया सम्मानित

आर्मी स्कूल के प्राचार्य सुशील जोशी ने बताया कि स्कूल और कॉलेज से 300 मीटर की दूरी तक बीड़ी , सिगरेट, गुटका जैसे मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. साथ ही स्कूलों के पास नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Intro:अल्मोड़ा में युवाओं में बढ़ते नशे को देखते हुए सेना और पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर रोक लगाने के लिए 13 सिख रेजिमेंट और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्मी कैंट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आर्मी और पुलिस के अधिकारियों के साथ आर्मी स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । इस दौरान सेना और पुलिस के अधिकारियों ने नशे के दुष्परिणाम को विस्तार से समझाते हुए छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील की । इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नशे के दुष्परिणामो को लेकर स्कूली बच्चों को अवगत कराया गया।


Body:आपको बता दें कि अल्मोड़ा में युवक और युवतियों में चरस गांजा और स्मैक का नशा तेजी से फैल रहा है । नशे के तस्कर स्कूल के बच्चों को नशे का आदि बनाकर नशे के कारोबार से मोटा मुनाफा कमा रहे। आर्मी स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि स्कूल और कॉलेज से 300 मीटर की दूरी तक बीड़ी , सिगरेट , गुटका सहित मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए साथ ही स्कूलों के पास नशे की कार्यों पर कड़ी नजर रख कर नशे के सौदागरों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

बाइट- सुशील जोशी, प्रधानाचार्य, आर्मी स्कूल
बाइट- कमल राम आर्या, सीओ सिटी अल्मोड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.