ETV Bharat / sports

IND vs NZ: रायपुर वनडे मैच में 'हिटमैन' ने की गलती, पूर्व ऑलराउंडर ने किया खुलासा

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 4:33 PM IST

रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार 51 रन निकले. लेकिन मैच में रोहित शर्मा ने एक गलती की. इरफान पठान ने गलती के बारे में बताया है.

Rohit Sharma made mistake in Raipur ODI
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में रोहित शर्मा ने गलती की

नई दिल्ली: रायपुर में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक जमाया. शर्मा ने 50 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्‍के की मदद से 51 रन बनाए. उन्हें 15वें ओवर में हेनरी शिप्ले ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा. हालांकि, भारत ने 179 बॉल शेष रहते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया. दूसरी तरफ इरफान पठान ने कप्तान रोहित को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे वनडे में भारत को जरूर जीत मिली लेकिन रोहित शर्मा से एक गलती भी हुई है.

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए इरफान पठान ने दूसरे वनडे में मैच के बाद रोहित शर्मा की बल्‍लेबाजी की जमकर तारीफ की. हालांकि, उन्होंने गलती के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'मैं बार-बार कहता रहा हूं कि आपको रोहित शर्मा के फॉर्म की चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्‍य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने पहला अर्धशतक जमाया और यह एकदम सही समय था.'

उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान केवल एक गलती की, जब गेंद उनके पैड पर लगी और एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील हुई, तो वे डीआरएस (Decision Review System) लेना चाहते थे, लेकिन बाद में पता नहीं क्यों नहीं लिया. इसके अलावा अलावा उन्होंने अपनी बैटिंग में कमाल किया. मैं बार-बार कह रहा हूं कि हिट मैन के लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है. वह लगातार रन बना रहे हैं. वो बिल्कुल सही नजर आ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि उनके बल्ले से आगे शतक भी बनने वाले हैं.'

इरफान ने कहा, 'सिचुएशन आसान नहीं थी, वे थोड़ी कठिन थी. गेंद रोशनी के नीचे थोड़ी हिल रही थी. स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं था, लेकिन उसे अर्धशतक के करीब जाना था. वह मील का पत्थर आ गया है और अगर रोहित को मौका मिलता है तो वह इसे और भी बड़ा बना देंगे क्योंकि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. समस्या यह है कि जब आप कम स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप पहली गेंद से हिट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वहां ऐसा नहीं था. उन्होंने परिस्थितियों का सम्मान किया और सेट होने के बाद अपने पसंदीदा शॉट खेले. रोहित ने अपना पहला चौका 10 गेंद खेलने के बाद लगाया था'.

ये भी पढ़ेंः Shubman Gill : शुभमन गिल तीसरे वनडे में तोड़ सकते हैं इन दिग्गजों का रिकॉर्ड

Last Updated : Jan 23, 2023, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.