ETV Bharat / entertainment

केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद

author img

By

Published : May 24, 2023, 12:34 PM IST

Updated : May 24, 2023, 2:01 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज बुधवार 24 मई को केदारनाथ धाम पहुंची. उन्होंने बाबा केदार के दर पर माथा टेका. कंगना रनौत के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज ने कंगना रनौत का स्वागत किया.

Kedarnath Dham
Kedarnath Dham

केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड के भ्रमण पर हैं. कल मंगलवार 23 मई को कंगना रनौत ने हरिद्वार में साधु-संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था. वहीं, आज बुधवार 24 मई को कंगना रनौत बाबा केदार के दर पर केदारनाथ धाम पहुंची. केदारनाथ धाम में बदरी-केदार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कंगना रनौत ने केदारनाथ मंदिर में माथा टेका और विशेष पूजा अर्चना की.

Kangana Ranaut
हरिद्वार में कंगना रनौत ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया.

वहीं, महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज भी कंगना रनौत के साथ ही भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे थे. इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कंगना रनौत का स्वागत कर उनको भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद, भस्म और रुद्राक्ष की माला भेंट की. मंदिर समित ने अभिनेत्री कंगना रनौत को केदारनाथ धाम का महाप्रसाद दिया. अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वह समर्पण भाव से केदारनाथ पहुंची हैं और उन्होंने भगवान केदारनाथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की है. यहां आकर सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था और प्रण को अधिक बल मिला है. दर्शन के बाद कंगना तीर्थयात्रियों और तीर्थ पुरोहितों से भी मिलीं.

Kedarnath Dham
स्वामी कैलाशानंद महाराज के साथ कंगना रनौत.

वहीं, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कंगना बदरीनाथ दर्शन को भी जाना चाहती थीं लेकिन मौसम खराब होने के कारण बदरीनाथ के कार्यक्रम में बदलाव किया गया. गौरतलब हो कि कंगना रनौत कुछ समय पहले ही हरिद्वार आई थी, लेकिन तब वो केदारनाथ धाम नहीं आ पाई थीं. उन्होंने केदारनाथ धाम आने की इच्छा जताई थी. हालांकि, इस बार उनकी ये इच्छा पूरी हो गई है. अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा भी केदारनाथ पहुंचे हैं.
पढ़ें- नंगे पांव बाबा केदार के दर पर पहुंचे 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार, सीएम धामी से भी मुलाकात

बता दें कि, एक दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी केदारनाथ पहुंचे थे. उन्होंने भी बाबा के दर पर माथा टेका था. इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. बता दें कि बीते महीने 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. इन एक महीने में अभीतक करीब 5 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंच चुके हैं.
पढ़ें- धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची कंगना रनौत, कहा- अब हो जाएं बाबा केदार के दर्शन

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ तूफान और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी. ऐसे में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु इस दौरान विशेष सर्तकता बरतें. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है. बता दें कि हरिद्वार में पेड़ गिरने की वजह से 3 लोगों की मौत भी हो गई थी.

Last Updated : May 24, 2023, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.