ETV Bharat / city

रुड़की: किसान नेता पर लगा अवैध वसूली का आरोप, कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 2:17 PM IST

रुड़की में किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी पर एनएच-58 के मिट्टी कॉन्ट्रेक्टर ने दबाव बनाकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. विकास सैनी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है.

roorkee news
किसान नेताओं पर आरोप.

रुड़की: भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी पर एनएच 58 के मिट्टी कॉन्ट्रेक्टर ने दबाव बनाकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही लंढौरा चौकी में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. एनएच 58 पर कुंभ के मद्देनजर बाईपास निर्माण पर मिट्टी भराव के लिए शासन स्तर पर परमिशन लेकर मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है.

किसान नेता पर लगा अवैध वसूली का आरोप.

बता दें कि दो दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने अपने साथियों के साथ नेशनल हाईवे पर मिट्टी ले जा रहे वाहनों को रोक लिया. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी पहुंची थी. किसानों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन किया जा रहा है और क्षमता से अधिक मिट्टी भरी जा रही है. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वीकृत मिट्टी के खेत की पैमाइश के लिए लेखपाल को निर्देश दिए. जिसके बाद रविवार को एनएच कॉन्ट्रेक्टर देव नागर ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके अनुसार उन्होंने कहा कि वे सरकारी काम कर रहे हैं और कुछ लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में विकसित होंगी तीन हवाई पट्टियां, कवायद तेज

आरोप है कि नगला इमरती गांव मे कुछ लोगों ने खुद को किसान नेता बताते हुए मिट्टी के डंपर रोक करकर ड्राईवर से मोबाईल और चाबियां छीन कर अनैतिक दबाव बनाने का प्रयास किया. वहीं नगला इमरती के ग्रामीणों ने भी किसान यूनियन के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि ये लोग यूनियन के नाम पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का कार्य कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन या कोई भी गलत कार्य होने पर उसे रोकने का कार्य पुलिस और प्रशासन का होता है. ये अधिकार किसान यूनियन का नहीं है. वहीं इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है. उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने किसानो के हितों में कदम उठाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.