ETV Bharat / city

राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, किए वन्य जीवों के दीदार

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 7:23 AM IST

Corbett Tiger Reserve
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज पहुंचे. राज्यपाल ने पार्क में वन्य जीवों का दीदार किया. गुरमीत सिंह ने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक भी की.

रामनगर: उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह रामनगर पहुंचे हैं. राज्यपाल ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला में पहुंचकर भ्रमण के साथ ही पार्क के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक भी की.

उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे जहां उन्होंने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में भ्रमण किया. इसके साथ ही अधिकारियों की बैठक भी ली. राज्यपाल को ढिकाला के ग्रास लैंड में बाघ के दीदार के साथ ही अन्य वन्यजीवों के दीदार भी हुए. साथ ही उन्होंने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक भी की व उनसे उनकी समस्याएं भी जानीं.
ये भी पढ़ें: मॉनसून सीजन के लिए कुमाऊं में बंद हुआ खनन, सरकार को मिला 227 करोड़ का राजस्व

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल को ढिकाला के ग्रासलैंड में बाघ का जोड़ा देखने को मिला. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य वन्यजीवों के दीदार भी हुए. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट के अधिकारियों के साथ कई घंटे बैठकर अपनी बात साझा की. साथ ही उन्होंने वहां के रखरखाव और समस्याओं को भी सुना और जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया. इस दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर नीरज शर्मा, रेंज अधिकारी संजय पांडे, रेंज अधिकारी बिंदर पाल आदि कई कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.