ETV Bharat / city

मसूरी में हिंसक हुए यूपी के पर्यटक, स्थानीय लोगों पर धारदार हथियार से वार

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 1:27 PM IST

Mussoorie hamla
मसूरी अपराध समाचार

मसूरी में पर्यटकों की अभद्रता और हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. रविवार देर शाम कुछ पर्यटकों ने मामूली कहासुनी में दो स्थानीय लोगों पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मामूली कहासुनी पर दो स्थानीय व्यक्तियों पर कुछ पर्यटकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. चिकित्सालय में दोनों का उपचार किया जा रहा है. घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है.

मामूली बात पर हुई लड़ाई: बताया जा रहा है कि मसूरी घंटाघर के पास सतीश पुत्र गुलाब सिंह (35) निवासी चामासारी मसूरी अपने परिवार के साथ कार के घर जा रहा था. तभी सड़क किनारे खड़े एक पर्यटक से सतीश की गाड़ी लग गई. इसके बाद पर्यटकों ने सतीश के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. सतीश ने जब इसका विरोध किया तो पर्यटकों ने उसकी नाक पर घूंसा मारकर उसे घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: मसूरी देहरादून मार्ग पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, बच्चे समेत तीन घायल

धारदार हथियार से किया हमला: कुछ देर बाद जब सतीश ने अपने साथी मोहन चमोली (40, पुत्र आंनदमंणी चमोली, निवासी हुसैनगंज मसूरी) के उन लोगों की तलाश की तो वो एक नाई की दुकान पर छुपे मिले. सतीश के वहां पहुंचने पर उन लोगों ने नाई की दुकान पर रखे एक धारदार हथियार से सतीश की गर्दन पर वार कर दिया. सतीश के साथी मोहन पर भी पर्यटकों ने हमला किया. शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने एक पर्यटक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि तीन हमलावर भाग निकले. आरोपी पर्यटक का नाम अरविंद (45, पुत्र सुजन सिंह) है, जो उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है.

अस्पताल में भर्ती हैं घायल: दोनों घायल को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती घायल सतीश ने बताया कि हल्की कहासुनी पर पर्यटकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, अस्पताल में भी पुलिस के साथ आरोपी ने अभद्रता की और गोली मारने की धमकी भी दी गई है.

मसूरी में बढ़ रही है पर्यटकों की बदतमीजी: वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय निवासी मनीश कुकसाल ने बताया कि नशे की हालत में मसूरी में कई ऐसे पर्यटक देखे जाते हैं जो छोटी से बात पर जान से मारने की धमकी देते हैं. कई पर्यटकों ने हाल ही में अलग-अलग घटनाओं में मसूरी में स्थानीय लोगों पर जानलेवा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी है जिससे आए दिन मसूरी में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मसूरी में तत्काल पुलिस फोर्स बढ़ाई जाए.
ये भी पढ़ें: मसूरी: साइड न देने पर भड़के पर्यटक, स्थानीय युवक को पीटा, दो गिरफ्तार

हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार: वहीं, मसूरी पुलिस ने बताया कि घंटाघर के पास ये घटना हुई है. मुख्य आरोपी अरविंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य तीनों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा हमला करने वाले पर्यटकों के खिलफ तहरीर दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.