ETV Bharat / city

बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, निरंजनी अखाड़े के पंचों ने किया फैसला

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 5:24 PM IST

बलबीर गिरि

बलबीर गिरि महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी होंगे. निरंजनी अखाड़े के पंचों ने आज हुई बैठक में ये फैसला लिया. श्री निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी समेत पांच संतों का सुपरवाइजरी बोर्ड बनेगा. बोर्ड ही बाघम्बरी पीठ और लेटे हनुमान मंदिर की संपत्ति से लेकर 30 बीघा जमीन की देखरेख करेगा.

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट की गुत्थी हालांकि अभी नहीं सुलझी है. नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार लाकर सीबीआई ने 8 घंटे पूछताछ की है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने संत बलबीर गिरि को बाघम्बरी पीठ और लेटे हनुमान की गद्दी सौंपने का फैसला सुना दिया है. श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के बाद 5 अक्टूबर को बलबीर गिरि की ताजपोशी की जाएगी. हालांकि उनके ऊपर शर्तों की बेड़ियां भी होंगी.

पंचों ने लिया फैसला: बैठक में फैसला लिया गया कि श्री निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी समेत पांच संतों का एक सुपरवाइजरी बोर्ड बनेगा. बोर्ड ही बाघम्बरी पीठ और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर की संपत्ति से लेकर 30 बीघा जमीन की देखरेख करेगा. बिना बोर्ड की अनुमति के बलबीर गिरि को संपत्ति बेचने का अधिकार नहीं होगा. संन्यास परंपरा का उल्लंघन या फिर किसी भी तरह का विवाद होने पर बोर्ड को बलबीर गिरि को गद्दी से हटाने की अधिकार होगा.

बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी.

20 सितंबर को हुई थी नरेंद्र गिरि की मौत: बताते चलें कि 20 सितंबर 2021 को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की प्रयागराज बाघंबरी पीठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनका शव कमरे में पंखे पर लटका मिला था. उसके बाद उनका कथित सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. कई पन्नों के कथित सुसाइड नोट में जहां उनकी मौत के लिए एक शिष्य आनंद गिरि को दोषी ठहराया गया था, वहीं दूसरे शिष्य संत बलबीर गिरि को ही उत्तराधिकारी बनाए जाने का जिक्र था.

नरेंद्र गिरि की मौत की हो रही है सीबीआई जांच: अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि से लेकर श्री निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि एवं सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी समेत सभी संतों ने कथित सुसाइड नोट को नकार दिया था. इन सबने महंत नरेंद्र गिरि की मौत को साजिश बताया था. नरेंद्र गिरि की भू-समाधि के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने भी नरेंद्र गिरि की मौत के हर पहलू का पर्दाफाश करने का ऐलान किया था. जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई जांच कर रही है.

ताजपोशी की तैयारियां शुरू: अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने संत बलबीर गिरि को बाघम्बरी पीठ और लेटे हनुमान मंदिर की गद्दी सौंपने पर सहमति दे दी है. बलबीर गिरि की ताजपोशी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के बाद पांच अक्टूबर को बलबीर गिरि की ताजपोशी होगी.

balbir giri.
बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी.

प्रयागराज में होगी ताजपोशी: इसमें सभी 13 अखाड़ों के संत प्रयागराज पहुंचेंगे. लेकिन इसमें बलबीर गिरि के ऊपर सुपरवाइजरी बोर्ड रहेगा. बोर्ड में श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी के अलावा महंत रामरतन गिरि, महंत ओंकार गिरि, महंत हरगोविंद पुरी और महंत दिनेश गिरि शामिल होंगे। बोर्ड के पास ही विशेषाधिकार होंगे.

ये भी पढ़ें: नरेंद्र गिरि केस: CBI ने आनंद गिरि से की 8 घंटे पूछताछ, लैपटॉप-मोबाइल लेकर जौलीग्रांट पहुंची टीम

प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में आता बड़ा चढ़ावा: प्रयागराज का लेटे हनुमान मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है. मंदिर में काफी अधिक चढ़ावा आता है. इसी को लेकर गद्दी की खींचतान रहती है. संत बलबीर गिरि बाघम्बरी पीठ के अलावा लेटे हनुमान मंदिर की गद्दी संभालेंगे. इसके अलावा प्रयागराज में अखाड़े की 30 बीघा भूमि है. इसमें बटाई पर खेती होती है. इससे पीठ को अन्न और धन दोनों मिलते हैं.

Last Updated :Sep 30, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.