ETV Bharat / city

डबल इंजन सरकार के खिलाफ किसानों का जोरदार प्रदर्शन, विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

author img

By

Published : Feb 2, 2019, 11:56 PM IST

हरिद्वार

हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार पर किसानों की अवहेलना का आरोप भी लगाया.

हरिद्वार: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार पर किसानों की अवहेलना का आरोप भी लगाया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे.

पढ़ें: कफोलस्यूं महोत्सव में संगीता ढौंडियाल के गानों पर जमकर थिरके लोग

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने राज्य सरकार को फेल सरकार बताया. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार लगातार किसानों की अवहेलना कर रही है. उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान समय पर नहीं हो रहा और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बार बार अपनी मांगें बताने के बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

पढ़ें: श्रम विभाग की योजना से 170 श्रमिक हुये लाभान्वित, बांटी सिलाई मशीन

वहीं भारतीय किसान यूनियन के संरक्षक और जूना अखाड़ा के महंत त्रिकालदर्शी शिवम पुरी का कहना है कि बीजेपी सरकार से किसान थक चुका है. लगातार आंदोलन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. त्रिकालदर्शी शिवम पुरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसानों का भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो लोकसभा चुनाव में किसान बीजेपी का विरोध करेगी.

उत्तरकाशी। नोगांव पुलिस ने 23 वर्षीय उपराड़ी बड़कोट निवासी एक युवक को चोरी किए दो एलपीजी गैस सिलेंडरों और नगदी के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने शुक्रवार को नोगांव में एक मकान से बन्द दो घरों के ताले तोड़ रसोई गैस सिलेंडर और नगदी चोरी किया था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 380 और 454 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर यह कार्यवाही की।                                    वीओ- 1, नोगांव चौकी इंचार्ज एसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि बीते शुक्रवार को सोबेन्द्र सिंह ने चौकी में तहरीर दी कि उनके मकान पर रह रहे दो किरायेदारों की घरों के ताले टूटे हैं, और वहाँ से दो रसोई गैस सिलेंडर और नकदी गायब है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़ चोरी की है। एसआई प्रदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोर की तलाश शुरू की। वही शनिवार को पुलिस ने निशानदेही और सुराग के आधार पर केशव सेमवाल उम्र 23 वर्ष निवासी उपराड़ी को दो रसोई गैस सिलेंडरों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया।                                              वीओ- 2, एसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि आरोपी गांव में खच्चर चलाकर ध्याडी करता है। आरोपी ने इस लालच में चोरी की है कि इस रसोई सिलेंडरों को बेचकर पैसे मिल जाते हैं। वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 380 और 454 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। तोमर ने बताया कि आरोपी को घटना के 12 घण्टे के भी भीतर गिरफ्तार किया गया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.