ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

author img

By

Published : May 17, 2022, 8:58 AM IST

भारी बारिश ने बदरीनाथ यात्रा रोकी. पांचवें दिन भी बंद रहा कुंड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग. बुजुर्ग यात्री डॉक्टर की सलाह पर ही कर सकेंगे यात्रा. आंधी तूफान ने उत्तराखंड में मचाई तबाही. प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल. पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में.

Uttarakhand Top Ten News
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. भारी बारिश ने बदरीनाथ यात्रा रोकी, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु फंसे, प्रशासन अलर्ट
बदरीनाथ जाने वाले वाहनों और यात्रियों को जोशीमठ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट में रोका गया है. बरसात में सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने ये निर्णय लिया है. लामबगड़ में खचड़ा नाले में पानी बढ़ने और बलदौड़ा में पहाड़ी से पत्थर गिरने की खबरें भी मिल रही हैं. जिससे प्रशासन अलर्ट है.

2. पांचवें दिन भी बंद रहा कुंड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग, पर्यटन व्यवसाय प्रभावित
12 मई को कुंड चोपता गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी जैबरी के बीच चट्टान खिसकने से यातायात बाधित हो गया था. 5वें दिन बाद भी मार्ग पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है. इस कारण क्षेत्र का तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है.

3. बुजुर्ग यात्री डॉक्टर की सलाह पर ही कर सकेंगे यात्रा, केदारनाथ में हर 500 मीटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत केदारनाथ धाम में अव्यवस्थाओं की सुध लेकर वापस लौट आये हैं. वापस लौटने के बाद धन सिंह रावत ने धाम में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का दावा किया. उन्होंने बताया केदारनाथ में लाइफ सपोर्ट मशीनें/आईसीयू बेड तैयार हैं. केदारनाथ धाम के पैदल रूट पर हर 500 मीटर पर चार ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं.

4. केदारनाथ की चोटियों पर हुई बर्फबारी, बारिश-ठंड में भी यात्रियों का हौसला नहीं हुआ कम
प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी हुई. जबकि धाम में बारिश जारी है. जिससे केदारपुरी में तापमान काफी गिर गया है. लेकिन इस बारिश में भी बाबा केदार के दर्शनों के लिए तीर्थयात्री लंबी लाइन में खड़े नजर आए. भक्तों ने ठंड की प्रवाह किए बगैर ही बारिश में भी दर्शन किया. केदारनाथ के अलावा रुद्रप्रयाग जनपद के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है.

5. आंधी तूफान ने उत्तराखंड में मचाई तबाही, देहरादून और नैनीताल में पेड़ गिरने से छह लोग घायल
नैनीताल में देर रात तेज बारिश और आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई विशालकाय पेड़ धराशायी हो गई. कई पेड़ विद्युत लाइनों पर गिरे जिसके बाद शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही. तल्लीताल बोर्ड स्टैंड के पास एक विशालकाय पेड़ चलती कार के ऊपर जा गिरा जिसमें एक शख्स घायल हो गया. उधर देहरादून में ओल्ड मसूरी रोड पर पेड़ की चपेट में आकर पांच लोग घायल हो गए.

6. उत्तराखंड मौसमः चारधाम वाले जिलों में बारिश का अलर्ट, 60KM की रफ्तार से चलेगी आंधी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि चारधाम वाले जिलों में तेज गर्जन के साथ बारिश और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. चारधाम वाले जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली हैं.

7. 'कांग्रेस ने उन्हें कभी मंत्री नहीं बनाया', प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के निशाने पर आ गए. इस बार उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की काबिलियत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

8. Kumbh Fake Covid Test: जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, इन अधिकारियों पर कार्रवाई तय!
हरिद्वार कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस के पार्टनर शरद पंत और मल्लिका पंत के बाद अब अधिकारियों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. इस बार स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी की मानें तो कोराना टेस्टिंग के नाम पर लाखों रुपए की चपत लगाई गई थी.

9. नैनीताल: जयमाला के दौरान दूल्हे को मारी गोली, शादी समारोह में मची अफरा-तफरी
नैनीताल जिले में दूल्हे को गोली लगने का मामला सामने आया है. दूल्हे को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दूल्हे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

10. विश्व संग्रहालय दिवस की पूर्व संध्या पर होगी कला प्रदर्शनी, उत्तराखंड की संस्कृति बचाने का प्रयास
देहरादून में आज कला प्रदर्शनी का आयोजन होगा. विश्व संग्रहालय दिवस की पूर्व संध्या पर हो रही कला प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज करेंगे. कला प्रदर्शनी 18 मई को जनता के लिए खुली रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.