ETV Bharat / city

होटल व्यवसाय में कूदा सहकारी संघ, बदरीनाथ हाईवे पर बनाएगा अपना पहला होटल

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 9:03 PM IST

होटल व्यवसाय में कूदा सहकारी संघ.

घाटे से उबरने के लिए अब संघ ने होटल व्यवसाय में कदम रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब सहकारी संघ रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर जल्द एक आलीशान होटल बनाने की तैयारी कर रहा है.

देहरादून: खुद को घाटे से उबारने के लिए उत्तराखंड सहकारी संघ ने अब होटल व्यवसाय में भी कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में उत्तराखंड सहकारी संघ बदरीनाथ हाईवे पर अपना पहला होटल खोलने जा रहा है. उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए सहकारी संघ ने ये निर्णय लिया है.

होटल व्यवसाय में कूदा सहकारी संघ

उत्तराखंड सहकारी संघ आने वाले समय में होटल व्यवसाय के लिए भी जाना जाएगा. अब तक संघ कृषि और खाद्य उत्पादों को लेकर काम करता रहा है. इसके अलावा दवाइयों के क्षेत्र में भी संघ लगातार काम कर रहा है. बावजूद इसके उत्तराखंड सहकारी संघ लगातार घाटे में जा रहा है. जिससे उबरने के लिए अब संघ ने होटल व्यवसाय में कदम रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब सहकारी संघ रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर जल्द एक आलीशान होटल बनाने की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों की सैटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग, नदियों के पास बनेगा वैकल्पिक मार्ग

चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए बदरीनाथ हाईवे पर इस होटल का निर्माण किया जा रहा है. खास बात यह है कि सहकारी संघ भविष्य में कई जगहों पर होटल निर्माण करने पर विचार कर रहा है. ऐसे में आने वाले समय में ये देखने वाली बात होगी कि संघ का ये निर्णय उसे घाटे से उबार पाता है या नहीं?

Intro:summary- उत्तराखंड सहकारी संघ खुद को घाटे से उबारने के लिए अब होटल व्यवसाय में भी कदम बढ़ाने का निर्णय ले लिया है इस कड़ी में बदरीनाथ हाईवे पर उत्तराखंड सहकारी संघ अपना पहला होटल खोलने जा रहा है।

उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए सहकारी संघ ने भी होटल व्यवसाय में काम करने के लिए निर्णय ले लिया है.. इसके तहत संघ अपना पहला होटल रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर बनाने जा रहा है।


Body:उत्तराखंड सहकारी संघ आने वाले समय में होटल व्यवसाय के लिए भी जाना जाएगा... अब तक संघ कृषि और खाद्य उत्पादों को लेकर काम करता रहा है इसके अलावा दवाई के क्षेत्र में भी संघ द्वारा काम किया जा रहा है लेकिन पहली बार संघ ने होटल व्यवसाय में भी कदम रखने का निर्णय ले लिया है। इसके तहत अब सहकारी संघ रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर जल्द एक आलीशान होटल बनाने की तैयारी कर रहा है। होटल का निर्माण यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या और यहां से आय बढ़ाने के मकसद को लेकर किया जा रहा है। खास बात यह है कि सहकारी संघ भविष्य में ऐसे कई जगह पर होटल निर्माण करने पर भी विचार कर रहा है।

बाइट बृज भूषण गैरोला अध्यक्ष उत्तराखंड सहकारी संघ


Conclusion:उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है और लगातार चार धाम यात्रा ऊपर बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अब सहकारी संघ ने होटल निर्माण कर आमदनी बढ़ाने की दिशा में निर्णय लिया है।
Last Updated :Aug 10, 2019, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.