ETV Bharat / city

राजधानी में आयोजित की गई उत्तराखंड सहकारी संघ की 11वीं वार्षिक बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:25 PM IST

उत्तराखंड सहकारी संघ की 11वीं वार्षिक बैठक.

उत्तराखंड सहकारी संघ की 11वीं वार्षिक बैठक देहरादून में आयोजित की गई. जिसमें बताया गया कि संघ इस साल 5 करोड़ से भी ज्यादा मुनाफे में रहा.

देहरादून: राज्य सहकारिता संघ की 11वीं वार्षिक बैठक गुरुवार को देहरादून में आयोजित की गई. इस बैठक में बताया गया कि संघ को वर्ष 2018-19 में 5 करोड़ 24 लाख का मुनाफा हुआ है, जोकि बड़ी उपलब्धि है. वहीं, इस बैठक में सहकारिता संघ और सहकारिता बैंक के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

उत्तराखंड सहकारी संघ की 11वीं वार्षिक बैठक.

उत्तराखंड सहकारी संघ के अध्यक्ष बृजभूषण गैरोला ने कहा कि इस बैठक में आगामी सत्र के लिए कार्य योजना पर बातचीत की गई. गैरोला ने बताया कि संघ इस वर्ष हुए मुनाफे से राज्य में कई यूनिट लगाने जा रहा है. जिसके तहत हल्द्वानी के हल्दूचौड़ और उत्तरकाशी के नौगांव में संघ एक बड़ा फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाएगा.

पढ़ें: धर्मनगरी में फॉरेन रिटर्न गणपति में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है रोचक कहानी

बृजभूषण गैरोला ने कहा कि साल 1954 में रानीखेत में कॉपरेटिव ड्रग फैक्ट्री स्थापित की गई थी. इसी की तर्ज पर पौड़ी गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र खिर्सू में भी एक ड्रग फैक्ट्री बनाई जाएगी. जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा और रोजगार मिलेगा. साथ ही कहा कि ड्रग फैक्ट्री में उत्तराखंड के अलग-अलग भौतिक परिवेश में पायी जाने वाली जड़ी बूटियों की खपत होगी, जिससे किसानों को भी लाभ मिलेगा.

इसके अलावा संघ प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाने और उनसे स्थानीय लोगों की आजीविका को जोड़ने के लिए प्रयास करेगा. पिथौरागढ़ में संघ कीड़ा-जड़ी कलेक्शन केंद्र खोलने का प्रयास कर रहा है.

Intro:
एंकर- उत्तराखंड सहकारी संघ की आज वार्षिक बैठक में आय व्यव पर चर्चा की गई जिसमें निकल कर आया कि संघ इस वर्ष 5 करोड़ से भी ज्यादा मुनाफे में रहा तो वहीं इस बैठक में संघ द्वारा प्रदेश में तमाम विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई।


Body:वीओ- राज्य सहकारिता संघ की 11वीं वार्षिक बैठक गुरुवार को देहरादून में आयोजित की गयी। इस बैठक में सहकारिता संघ के और सहकारिता बैंक के सभी अधिकारी मौजूद रहे। वार्षिक बैठक में बताया गया कि संघ वर्ष 2018-19 में 5 करोड़ 24 लाख का मुनाफा हुआ है जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उत्तराखंड सहकारी संघ के अध्यक्ष और दर्जा धारी मंत्री बृजभूषण गैरोला ने बताया कि संघ द्वारा आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना भी चर्चा की गई। मंत्री गैरोला ने बताया कि संघ इस वर्ष हुए मुनाफे से राज्य में कई यूनिट लगाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि हल्दूचौड़ हल्द्वानी में और नौगांव उत्तरकाशी में संघ एक बड़ा फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने जा रहा है।

मंन्त्री गैरोला ने बताया कि वर्ष 1954 में रानीखेत में स्थापित की गई कॉपरेटिव ड्रग फेक्ट्री की तर्ज पर ही पौड़ी गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र ख़िरसु विकास खंड में बनाने जा रहे हैं जिससे सुदूर क्षेत्रों में रोजगार सृजन होगा। उन्होंने कहा कि ड्रग फेक्ट्री में उत्तराखंड के अलग अलग भौतिक परिवेश में पाए जाने वाली जड़ी बूटियों की खपत होगी साथ ही इस से किसानों को भी लाभ मिलेगा।

इसके अलावा संघ प्रदेश के सुदूर क्षेत्रो में छोटे छोटे कुटीर उद्योग लगाने और उनसे स्थानीय लोगों की आजीविका को जोड़ने के लिए प्रयास करेगा। पिथौरागड़ में संघ कीड़ाजड़ी कलेक्शन केंद्र खोलने के लिए प्रयास चल रहा है।

बाइट- बृजभूषण गैरोला, अध्यक्ष राज्य सहकारिता संघ


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.