ETV Bharat / briefs

पौड़ी: बादल फटने की घटना का डीएम ने लिए जायजा

author img

By

Published : May 31, 2021, 10:34 PM IST

pauri

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बादल फटने से हुए नुकसान का जयाजा लिया है.

पौड़ी: श्रीनगर मोटर मार्ग पर बैग्वाडी गांव के समीप 30 मई को बादल फटने से गधेरे का सारा मलबा सड़क पर आ गया था. जिसे जेसीबी की मदद से आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया गया. वहीं, आज जिलाधिकारी पौड़ी ने गांव में पहुंचकर घटना का जायजा लिया. जिलाधिकारी पौड़ी ने ग्रामीणों से वार्ता कर नुकसान का जल्द निराकरण किया जाएगा.

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि आज उन्होंने बैग्वाडी गांव के आमसेरा तोक में पहुंचकर बादल फटने वाले स्थल का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के निर्देशित दिए है.

पढ़ें:उत्तराखंड में बादल फटने के बाद पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग बाधित

उन्होंने बताया कि बादल फटने से क्षतिग्रस्त गोशाला, पेयजल लाइन, गांव का पैदल मार्ग, पानी का स्रोत, को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही समस्त ग्रामीणों से वार्ता कर गांव में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या की जानकारी ग्राम प्रधान को देने को कहा है. ताकि ग्राम प्रधान सारी जानकारी उन तक पहुंचाकर उनकी हर संभव मदद ग्रामीणों की की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.