ETV Bharat / bharat

Uttarkashi Bus Accident: उत्तराखंड से लौटे CM शिवराज, कहा- मां ने बेटे का पूछा हाल, मैंने झूठ कहते हुए कहा- वो ठीक है

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:41 PM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम एक बस खाई में गिर गई (Uttarkashi Bus Accident). इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे. सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल दामटा पहुंचे, और वहां के हालातों के बारे में जानकारियां ली. सीएम शिवराज ने इस हादसे को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ इतना दर्दनाक हादसा हो और मैं रात में चैन की नींद सो जाऊं ये मैं कर नहीं सकता था, इसलिए रात में ही देहरादून पहुंच गया. (CM Shivraj returned from Uttarakhand) इस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 25 एमपी के लोग हैं जबकि 3 घायल हैं.

Uttarkashi Bus Accident
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम एक बस खाई में गिर गई

भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम को यमुना घाटी में डामटा के पास हरबर्टपुर-यमुनोत्री हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. एमपी के तीर्थ यात्रियों के साथ घटा ये अब तक का सबसे बड़ा और खौफनाक हादसा था. (Uttarkashi Bus Accident) इसमें 26 तीर्थयात्रियों की मौत हुई. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं यमुनोत्री के बजाए गंगोत्री हाईवे पर हुई हैं मगर यह अब तक के भयावह हादसों में शुमार हो गया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड से वापस लौटकर घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना में जिंदा बचे ड्राइवर ने बताया कि बस की स्टेयरिंग फेल हो गई थी, इसकी वजह से बस का नियंत्रण बिगड़ा और गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. (CM Shivraj returned from Uttarakhand)

सीएम शिवराज उत्तरकाशी बस दुर्घटना से आहत

मां से कहा झूठ...: सीएम शिवराज ने इस हादसे को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ इतना दर्दनाक हादसा हो और मैं रात में चैन की नींद से सो जाऊं ये मैं कर नहीं सकता था. इसलिए रात में ही देहरादून पहुंच गया, ताकि राहत कार्यों में तेजी आ सके. सीएम ने कहा कि घटना में उन्हें एक महिला यात्री राजकुंवर बाई से झूठ भी बोलना पड़ा कि उनका बेटा ठीक है, जबकि मुझे पहले ही उनकी मौत की खबर लग चुकी थी. (Uttarakhand Bus Accident Update)

खजुराहो एयरपोर्ट पर शव वाहन कतार में खड़े: उत्तराखंड से भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि तीर्थ यात्री दो बसों में थे. जो बस आगे जा रही थी, वो खाई में गिर गई. हजार फीट गहरी खाई से लोगों को निकाल कर लाना आसान काम नहीं था. बस ने कई पलटियां खाईं, कोई कहीं गिरा था, तो कहीं पड़ा था. शव बिखरे पड़े थे. बस पहले खाई में गिरी और पलटी खाते हुए पेड़ से टकराकर इसके दो टुकड़े हो गए थे. एक पार्थिव शरीर का हाथ तो बहुत दूर जाकर मिला. प्रधानमंत्री को हादसे की खबर मिली तो उन्होंने तत्काल राहत राशि की व्यवस्था की.

Uttarkashi Bus Accident: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान

सारे शवों का रात में ही हुआ पोस्टमार्टम: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हमने तय किया कि मृतकों की देह को जल्द पन्ना ले जाया जाए. इसमें देरी न हो, इसलिए उत्तराखंड सरकार से सीएम शिवराज ने आग्रह किया कि रात में ही सारे शवों का पोस्टमार्टम कराया जाए. इसके बाद सड़क किनारे ही शवों के पीएम की औपचारिकता को पूरा किया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद मध्यप्रदेश के 26 तीर्थयात्रियों के पार्थिव देह को उत्तरकाशी से देहरादून एयरपोर्ट भेजा गया. यहां से एयरफोर्स के विमानों से शवों को खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया. खजुराहो से पन्ना जिले के गांवों में एम्बुलेंस से लोगों के शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा. खजुराहो सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह अभी भी देहरादून में हैं. सभी तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह लेकर खजुराहो आ रहे हैं. (road accident in uttarakhand)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.