ETV Bharat / bharat

nepali bar dancer murder: श्रेया का शव लेने नहीं पहुंचे परिजन, पुलिस को अब भी 'अपनों' का इंतजार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 9:28 PM IST

देहरादून में कुछ दिन पहेल लेफ्टिनेंट कर्नल ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. लेफ्टिनेंट कर्नल ने बार डांसर की हत्या कर दी थी. घटना के तीन दिन बाद भी बार डांसर के परिजनों शव लेने नहीं पहुंचे. पुलिस को अभी भी परिजनों का इंतजार है.

d
श्रेया का शव लेने नहीं आए परिजन

देहरादून(उत्तराखंड): राजधानी में लेफ्टिनेंट कर्नल की 'दागदार' Love Story का पुलिस ने खुलासा किया. जिसके बाद बार डांसर प्रेमिका की हत्या के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल को जेल भेज दिया गया है. वहीं, घटना के तीन दिन बाद भी नेपाली मूल की बार डांसर श्रेया का शव देहरादून के सरकारी अस्पताल में है. श्रेया का शव लेने उसके परिजन नहीं पहुंचे. पुलिस को अभी भी श्रेया के परिजनों का इंतजार है.

बता दें घटना के बाद श्रेया शर्मा के परिजनों से देहरादून पुलिस ने लगातार संपर्क किया, लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी उसके परिजनों ने भारत आना उचित नहीं समझा. इस हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोप लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दु उपाध्याय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पढ़ें- क्राइम का गढ़ बन रहा उत्तराखंड! आंकड़े कर रहे तस्दीक, पुलिस भी तोड़ रही अपराधियों की कमर

क्यों हुआ विवाद: बता दें बार डांसर श्रेया, लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दू के साथ रिलेशनशिप में थी. वह उससे पत्नी का दर्जा देने का दबाव बना रही थी. आरोपी की पत्नी को भी इन दोनों के बारे में पता चल गया. इस बीच श्रेया लगातार रामेन्दू से दुर्व्यवहार करती रही. वो बार बार शादी करने की जिद करती रही. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता गया. पिछले कुछ दिनों रामेन्दू की वाइफ भी फ्लैट पर आ गई. उसकी भी श्रेया से लड़ाई हुई. जिसके बाद रामेन्दू खुद को फंसा महसूस करने लगा. जिसके बाद उसने श्रेया को जान से मारने की योजना बनाई.

ऐसे बनाई मारने की योजना: 9 सितंबर को आरोपी, श्रेया को बीयर पिलाने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया. जहां रात को दोनों ने शराब पी. उस दिन रामेन्दू ने श्रेया को ज्यादा शराब पिलाई. इसके बाद वह श्रेया को लॉन्ग ड्राइव के बहाने गाड़ी में ले गया. गाड़ी में उसे और बीयर पिलाई. इसके बाद रात के समय आईएसबीटी, घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला और फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले. थानो रोड पर सोड़ा सरोली से एक रास्ता बाएं ओर जाता है, वहां पर जंगल जाने वाले रास्ते पर उसने गाड़ी लगा ली.

पढ़ें- देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल की 'दागदार' Love Story, हथौड़े से की बार डांसर प्रेमिका की हत्या

हथौड़े से श्रेया के सिर पर किया वार: आरोपी ने पहले से ही श्रेया को जान से मारने की योजना बना ली थी इसलिए गाड़ी में एक हथौड़ा सीट के पीछे रख लिया था. एक टॉयलेट क्लीनर गाड़ी में पहले से रखा था. श्रेया अत्यधिक शराब के नशे में गाड़ी में शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कह रही थी. इसी बीच रामेन्दू ने कार की पिछली सीट में रखे हथौड़े से श्रेया के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया. वो नशे में थी जिसके कारण डिफेंस नहीं कर पाई. जिसके बाद आरोपी गाड़ी को थोड़ा और आगे ले गया. जहां रास्ता खत्म हो गया वहीं से उसने गाड़ी बैक की. उसके बाद इसने मेन रोड किनारे श्रेया को फेंक दिया. इतना ही नहीं, गाड़ी में रखा टॉयलेट क्लीनर उसके मुंह पर डाल दिया. श्रेया के शव को ठिकाने लगाकर और हथोड़ा थानो रोड पर सड़क किनारे फेंक दिया. उसके बाद वापस आकर गाड़ी क्लेमेंट टाउन स्टोर में छुपा दी.

Last Updated : Sep 16, 2023, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.