बीजेपी का महामंथन: 'हमें चैन से बैठने का हक नहीं...वंशवाद और परिवारवाद ने देश को नुकसान पहुंचाया'

author img

By

Published : May 20, 2022, 10:36 AM IST

Updated : May 20, 2022, 2:25 PM IST

PM Modi in BJP Mahamanthan

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास'. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हमें चैन से बैठने का कोई हक नहीं है, कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस और परिवार वाद पर जमकर निशाना साधा.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक (PM Modi in BJP Mahamanthan) चल रही है. बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के नेताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर हमारी जो यात्रा शुरु हुई और भाजपा के रूप में फली-फूली, पार्टी के इस स्वरूप को, उसके विस्तार को देखते हैं, तो गर्व तो होता ही है. लेकिन इसके निर्माण में खुद को खपाने वाली पार्टी की सभी विभूतियों को मैं आज नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि आज ये वर्ष सुंदर सिंह भंडारी की जन्म शताब्दी का भी वर्ष है. हम सब ऐसे प्रेरणा पुरुष को हृदय से प्रणाम करते हैं.

दुनिया भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है: नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है. ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति जनता का एक विशेष स्नेह है. देश की जनता भाजपा को बहुत विश्वास से और बहुत उम्मीद से देख रही है. देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है. आजादी के इस अमृत काम में देश अपने लिए अगले 25 वर्षों के लक्ष्य तय कर रहा है. भाजपा के लिए ये समय है, अगले 25 वर्षों के लक्ष्यों को तय करने का, उनके लिए निरंतर काम करने का.

वंशवाद और परिवारवाद ने देश को नुकसान पहुंचाया

बीजेपी ने देश को पुरानी सोच से निकाला: उन्होंने कहा कि हमारा दर्शन है पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद और अंत्योदय. हमारा चिंतन है डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सांस्कृतिक राष्ट्रनीति. हमारा मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास'. हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा रहा जब लोगों की सोच ऐसी हो गई थी कि बस किसी तरह समय निकल जाए. न सरकार से उनको अपेक्षा थी और न ही सरकार उनके प्रति अपनी कोई जवाबदेही समझती थी. 2014 के बाद भाजपा देश को इस सोच से बाहर निकालकर लाई है.

पढ़ें- जयपुर में बीजेपी का महामंथन: पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधित, हाई लेवल मीटिंग में 136 दिग्गज होंगे शामिल

भाई-भतीजावाद के चंगुल से देश को बाहर निकालना है: मैं सैचुरेशन की बात करता हूं. सैचुरेशन सिर्फ पूर्णता का आकंड़ा भर नहीं है. ये भेदभाव, भाई-भतीजावाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार के चंगुल से देश को बाहर निकालने का माध्यम है. सरकार पर, सरकार की व्यवस्थाओं पर, सरकार के डिलीवरी मैकेनिज्म पर किसी समय देश का जो भरोसा उठ गया था. 2014 के बाद जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा सरकार उसे वापस लेकर आई है. आज गरीब से गरीब भी अपने आसपास लोगों को योजनाओं का लाभ मिलते देख रहा है. वो आज बहुत विश्वास से कहता है कि एक न एक दिन मुझे भी इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा.

हमें कभी कोई शॉर्ट-कट नहीं लेना है: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जिस एक और विषय पर हमें निरंतर काम करते रहना है वो है देश में विकास वाद की राजनीति की चौतरफा, चारों दिशा में स्थापना होनी चाहिए. कोई भी दल हो, उसको भी विकासवाद की राजनीति पर आने के लिए मजबूर करना है. उन्होंने कहा कि आज कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम पूरी शक्ति से देश को मुख्य मुद्दों को भटकाने में लगा हुआ है. हमें कभी ऐसी पार्टियों के जाल में नहीं फंसना है. हमें कभी कोई शॉर्ट-कट नहीं लेना है. हमें देशहित से जुड़े जो भी बुनियादी विषय हैं, जो Core-Issues हैं उन्हीं पर आगे बढ़ना है. गरीब का कल्याण, गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए, गरीब को सशक्त करने के लिए हमें लगातार काम करना है.

वंशवाद और परिवारवाद ने देश का भयंकर नुकसान किया है: उन्होंने कहा कि मैं आज के युवाओं की भाषा में कहूं, तो जो भारत के समृद्ध भविष्य के code लिखने के लिए लालायित हैं. ऐसे हर युवा को हमें भाजपा के साथ जोड़ना है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति से विश्वासघात खाने वाले देश के युवाओं का विश्वास सिर्फ भाजपा ही लौटा सकती है. आजादी के बाद से ही वंशवाद और परिवार वाद ने देश का भयंकर नुकसान (PM Narendra Modi on familyism) किया है. परिवारवादी पार्टियों ने देश में भ्रष्टाचार को, धांधली को, भाई-भतीजा वाद को, इसी को आधार बनाकर देश का बहुत मूल्यवान समय बर्बाद किया है.

परिवारवादी पार्टियां आज भी देश को पीछे ले जाने पर तुली हुई है: ये परिवारवादी पार्टियां आज भी देश को पीछे ले जाने पर तुली हुई हैं. उनका सार्वजनिक जीवन परिवार से शुरू होता है, परिवार के लिए चलता है, परिवार के खातिर ही करता है. भजपा को इन परिवारवादी पार्टियों से निरंतर मुकाबला करना है. परिवारवाद-वंशवाद लोकतंत्र के लिए ये सबसे घातक परंपरा है.

मोदी ने राजस्थान के दिग्गजों को किया याद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में राजस्थान नहीं आ पाने का दुख जताया और साथ ही प्रदेश के भाजपा से जुड़े पुराने दिग्गजों का नाम भी लिया. मोदी ने कहा कि मुझे राजस्थान में कई दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला. भैरों सिंह शेखावत की बात हो या रघुवीर सिंह कौशल, भंवरलाल शर्मा, गंगाराम कोली जैसे वरिष्ठ जनों की जिनकी उंगली पकड़कर मुझे चलने का सौभाग्य मिला.

राजस्थान को लेकर कहीं यह कहावत- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को नीचे धरातल तक ले जाने की बात कही और यह भी कहा कि राजस्थान में इस काम में थोड़ी परेशानी आ सकती है. मोदी ने कहा कि एक कहावत है कि आसमान का तारा हाथ से नहीं टूटता और यह कहावत राजस्थान में भी लागू होती है. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को अथक मेहनत करके आम लाभार्थियों तक पहुंचना है और उन्हें केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.

पढ़ें- Nadda in Jaipur : नड्डा के स्वागत में भी आमेर को मिली तवज्जो, राजे-पूनिया समर्थकों में चली नारेबाजी की जंग...

युवाओं को देखकर मेरा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है : पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के उज्ज्वल भविष्य को भली भांति देख रहा हूं. जब मैं आत्मविश्वास से भरे हुए देश के युवाओं को देखता हूं, कुछ कर गुजरने के हौसले के साथ आगे बढ़ती हुई बहन-बेटियों को देखता हूं तो मेरा आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ जाता है. आजादी के इस अमृत काल में देश बड़े लक्ष्यों पर काम कर रहा है, तब हमें कुछ बातें और भी याद रखनी जरूरी है.

हमें सत्ता भोग नहीं करना है: भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हमें चैन से बैठने का कोई हक नहीं है, कोई अधिकार नहीं है. मोदी ने कहा कि हमें आराम ही तो नहीं करना है. आज भी हम अधीर हैं, बेचैन हैं, आतुर हैं क्योंकि हमारा मूल लक्ष्य, भारत को उस उंचाई पर पहुंचाना है जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर-मिटने वालों ने देखा था.

एनडीए सरकार के 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं : इस महीने केंद्र की भाजपा सरकार के, एनडीए सरकार के 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ये 8 वर्ष संकल्प के रहे हैं, सिद्धियों के रहे हैं. ये 8 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं. ये 8 वर्ष देश के छोटे किसानों, श्रमिकों, मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं को पूरा करने वाले रहे हैं. ये 8 वर्ष देश के संतुलित विकास, सामाजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा के लिए रहे हैं. ये 8 वर्ष देश की माताओं-बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण, उनकी गरिमा बढ़ाने के प्रयासों के नाम रहे हैं.

नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर बोले पीएम मोदी: पीएम मोदी ने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर कहा कि पॉलिसी में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना, हर क्षेत्रीय भाषा के प्रति हमारे कमिटमेंट को दिखाता है. भाजपा, भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा मानती है और राष्ट्र के बेहतर भविष्य की कड़ी मानती है.

भाजपा ने क्षेत्रीय भाषाओं की संस्कृति को आगे बढ़ाया- पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भाषा के नाम पर नया विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा. मोदी ने कहा, भाजपा भारत की हर भाषा में भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व देखती है. हर भाषा उसे पूजनीय लगती है और देश की आजादी के अमृत काल में हमें अपने इसी कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना चाहिए.

Last Updated :May 20, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.