ETV Bharat / bharat

टनल में उत्तराखंड के गब्बर सिंह नेगी का अनुभव आया काम, पीएम ने लीडरशिप को सराहा, सभी मजदूरों का बढ़ाया हौसला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 4:48 PM IST

PM Modi Speaks to Rescued Uttarkashi Tunnel Workers पीएम मोदी ने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गये मजदूरों से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी मजदूरों का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने मजदूरों की सकुशल वापसी पर खुशी व्यक्त की. इस दौरान पीएम मोदी ने मजदूरों ने उनसे 17 दिनों के डेली रूटीन को लेकर भी बातचीत की.

Uttarkashi Tunnel Rescue
पीएम मोदी ने मजदूरों से की बात

पीएम मोदी ने मजदूरों से की बात

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 7 राज्यों के 41 मजदूरों का 17 दिनों बाद सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. 41 मजदूरों के सफल रेस्क्यू के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गये मजदूरों का सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया गया. इसके बाद उन्हें चिन्यालीसौड़ में तैयार किये गये अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेस्क्यू के अगले दिन यानी बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूरों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी मजदूरों का हालचाल जानने के साथ उनकी हौसला बढ़ाया.

बातचीत की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले सभी मजदूरों को 17 दिन बाद टनल से सकुशल बाहर आने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि वो हमेशा ही टनल में फंसे मजूदरों के लिए चिंतित रहते थे. आज सभी मजदूर सकुशल बाहर निकल आये हैं, इसलिए ये उनके लिए खुशी की बात है. वो अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. पीएम मोदी ने सफल और सुरक्षित रेस्क्यू को बाबा केदारनाथ और बदरी विशाल की कृपा बताया.

  • Prime Minister Narendra Modi had a telephonic conversation with the workers who have been successfully rescued from the Silkyara tunnel. pic.twitter.com/TEBv8xCBPO

    — ANI (@ANI) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें- उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन चली मलबे से 'महाभारत', सारथी बनी रेस्क्यू टीम, पढ़िए क्या हुआ एक-एक दिन

सबा के प्रयासों को पीएम ने सरहाया: टनल से निकले सबा अहमद ने सबसे पहले पीएम मोदी से बात की. सबा अहमद ने पीएम मोदी को बताया उन्होंने टनल में कैसे 17 दिन बिताए. सबा अहमद ने बताया कि वो रोज सुबह योगा और मॉर्निग वॉक करते थे. सबा अहमद से बात करते हुए पीएम मोदी ने इन 17 दिनों में किये गये उनके प्रयासों को जमकर सराहा.
पढ़ें- भास्कर खुल्बे ने की टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के महारथी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ, डिक्स बोले- 41 जिंदगियां बचाकर खुश हूं

गब्बर सिंह नेगी की लीडरशिप के कायल हुए पीएम मोदी: वहीं, पीएम मोदी मे टनल फोरमैन गब्बर सिंह नेगी के खासतौर पर बात की. पीएम मोदी ने बताया कि सीएम धामी ने उन्हें जानकारी दी है कि गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद ने टनल में फंसे मजदूरों का बखूबी नेतृत्व किया. पीएम मोदी ने टनल फोरमैन गब्बर सिंह नेगी की लीडरशिप और टीम स्प्रिट की जमकर तारीफ की. उन्होंने गब्बर सिंह से कहा कि, उनकी लीडरशिप पर शायद कभी किसी यूनिवर्सिटी को एक केस स्टडी तैयार करनी होगी कि कैसे गांव के एक गब्बर सिंह नेगी ने ऐसे हालातों में हार नहीं मानी.

पढ़ें- उत्तरकाशी की टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न, जानिए पीएम मोदी ने श्रमिकों से क्या कहा?

गब्बर सिंह नेगी ने भी पीएम मोदी के साथ ही सीएम धामी का धन्यवाद अदा किया और कहा कि देश में कुशल नेतृत्व के कारण आज हम सभी जिंदा हैं. गब्बर सिंह नेगी ने बौखनाथ बाबा के आशीर्वाद की भी बात कही. नेगी ने बताया कि कठिन परिस्थियों में भी सभी मजदूरों ने हौसला बनाये रखा, जिसके कारण आज सबकुछ ठीक है. इसके बाद पीएम मोदी ने बाकी श्रमिकों से भी बात की.

कोटद्वार निवासी हैं गब्बर सिंह: बता दें कि, गब्बर सिंह नेगी उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विशनपुर के रहने वाले हैं. वो निर्माण कंपनी के फोरमैन के पद पर तैनात हैं. गब्बर सिंह नेगी बीते 20 साल से अधिक समय से सुरंग निर्माण कंपनियों के साथ जुड़े हैं इसलिए उनको सुरंग निर्माण के दौरान होने वाली घटनाओं का अनुभव भी है. ऐसे में अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए गब्बर सिंह नेगी ने एक सीनियर का दायित्व निभाया और अंदर फंसे मजदूरों को मनोबल कभी गिरने नहीं दिया. बाहर से श्रमिकों के लिए जो भी निर्देश दिए जाते थे, गब्बर सिंह नेगी उनका अच्छे से पालन करवाते थे. सीएम ने अंदर का हाल जानने के लिए सीधे गब्बर सिंह नेगी से कई बार बात की है.

Last Updated : Nov 29, 2023, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.