ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी आज तीसरे दिन भी करेगी राहुल गांधी से पूछताछ

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 6:28 AM IST

ईडी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने कहा कि बयान दर्ज करने में काफी समय लग रहा है जिसके चलते उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ED summons Rahul Gandhi for 3rd time
ईडी राहुल गांधी को तीसरे दिन तलब किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए लगातार तीसरे दिन बुधवार को तलब किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है और बयान दर्ज करने में काफी समय लग रहा है. गांधी अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे थे और उनसे पूर्वाह्न 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई.

करीब चार घंटे के पूछताछ के सत्र के बाद वह करीब अपराह्न साढ़े तीन बजे करीब एक घंटे के लिये बाहर निकले. वह शाम करीब साढ़े चार बजे फिर से पूछताछ में शामिल हुए. केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने सोमवार को संघीय एजेंसी के कार्यालय में 10 घंटे से अधिक समय बिताया था, जहां उनसे पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-ईडी के 'समन' के बहाने भाजपा और कांग्रेस फिर आए आमने-सामने

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jun 15, 2022, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.