ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर बैंक केस: ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ( former Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah) से प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर बैंक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की. इसको लेकर नेशनल कांफ्रेंस ने केंद्र पर निशाना साधा है. वहीं उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ईडी ने मुझे 12-13 साल पुराने एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी को मेरी जरूरत होगी तो मैं फिर से उनकी मदद करूंगा.

Omar Abdullah
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला( former Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah) से जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत करने में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की. ईडी का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मामले पर आधारित है जिसमें जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुश्ताक अहमद शेख और अन्य पर गलत काम करने का आरोप लगाया था.

वहीं इस मामले पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने (ईडी) मुझ पर कुछ भी आरोप नहीं लगाया. ईडी ने मुझे 12-13 साल पुराने एक मामले की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया. जितना हो सकता था मैंने उन्हें उत्तर दिया. अगर उन्हें मेरी जरूरत होगी तो मैं उनकी और मदद करूंगा.

बता दें कि आरोप लगाया गया था कि 2010 में जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंधन ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला में आकृति गोल्ड बिल्डर्स से कथित तौर पर 180 करोड़ रुपये की अत्यधिक कीमत पर एक संपत्ति खरीदी थी. सीबीआई ने कहा था कि यह आरोपियों की सुनियोजित साजिश थी. इसी के आधार पर सीबीआई ने 2021 में बैंक के प्रबंधन और उसके चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

नेशनल कांफ्रेंस ने केंद्र पर साधा निशाना : नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद केंद्र पर निशाना साधा है. जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) ने एक बयान में कहा कि उसके उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को ईडी ने गुरुवार को पेश होने के लिए इस आधार पर दिल्ली बुलाया कि जांच के सिलसिले में उनकी उपस्थिति जरूरी है.

बयान में कहा गया है, 'रमजान का पवित्र महीना होने और दिल्ली में उनका प्राथमिक निवास स्थान नहीं होने के बावजूद, अब्दुल्ला ने स्थगन या स्थान बदलने की मांग नहीं की और नोटिस के अनुसार पेश हुए.' 'केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने की आदत बना ली है और यह उसी दिशा में एक और कदम है. भाजपा का सार्थक विरोध करने वाले किसी भी राजनीतिक दल को बख्शा नहीं गया है. चाहे वह ईडी, सीबीआई, एनआईए, एनसीबी हो, सभी को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया गया है.'

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती के खिलाफ ED की ओर से जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली

बयान में कहा गया है कि एक समय था जब चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा की जाती थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि चुनाव की घोषणा ईडी द्वारा की जाती है. बयान में कहा गया है, 'हाल के वर्षों में हमने देखा है कि जहां भी राज्य के चुनाव होने हैं, ईडी जैसी एजेंसियां आगे बढ़ती हैं और उन पार्टियों को निशाना बनाती हैं जो भाजपा को चुनौती देती हैं.' 'भले ही यह राजनीतिक प्रैक्टिस है, उमर अब्दुल्ला जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे क्योंकि उनकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है और वह जांच के तहत किसी भी मामले में आरोपी नहीं हैं.'

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.