ETV Bharat / bharat

कांवड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने चार राज्यों में जारी किया अलर्ट

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:49 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि तीर्थयात्रियों के मार्गों की निगरानी बढ़ाई जाए. यह अलर्ट गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया है. ईटीवी भारत के संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

Kanwar Yatra Alert issued in 4 states
कांवड़ यात्रा 4 राज्यों में अलर्ट जारी

नई दिल्ली: खुफिया रिपोर्टों के बाद गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि कट्टरपंथी तत्व कांवड़ यात्रा के दौरान अशांति पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं. खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि तीर्थयात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की उपस्थिति और निगरानी बढ़ाई जाए.

वहीं तीर्थयात्रियों के रेलवे में सफर करने को लेकर रेलवे बोर्ड को भी निर्देश जारी किए गए हैं. इसके चलते रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है. कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद कांवड़ यात्रा हो रही है. हिंदू महीने श्रावण के पहले दिन कांवड़ यात्रा शुरू होती है, इस दौरान भक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचते हैं और शिव मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने के लिए इकट्ठा होते हैं. गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी निर्देश में सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से हवाई निगरानी करने को भी कहा है.

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन करवा रही उत्तराखंड सरकार, जानें प्रॉसेस

श्रावण मास के दौरान हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों से लोग हरिद्वार जाते हैं. खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि कट्टरपंथी तत्व निश्चित रूप से कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. अधिकारी ने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया अलर्ट हाल ही में कुछ राज्यों में हुई 'घृणा की घटनाओं' के परिप्रेक्ष्य में महत्व रखता है इसलिए हम सभी राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.