ETV Bharat / bharat

सोच को सलाम: उत्तराखंड में यहां प्लास्टिक वेस्ट से बना डालीं टाइल्स-बेंच और रूफ शीट, पर्यावरण भी बचाया

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 2:56 PM IST

products made from plastic waste in Dehradun देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड पूरी दुनिया के लिए आज बड़ी मिसाल बन रहा है. पर्यावरण के लिए जिस प्लास्टिक को सबसे ज्यादा हानिकारक माना जाता है, उसी प्लास्टिक को रिसाइकल कर ऐसे निर्माण किए जा रहे हैं, जो देखने में काफी सुंदर और किफायती हैं. दरअसल गढ़ी कैंट में सर्कुलर इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए की गई इस अभिनव पहल पर कई शहरों ने अपनी रुचि दिखाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड में प्लास्टिक वेस्ट से बन रहे प्रोडक्ट

देहरादून: एक तरफ प्लास्टिक पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है, तो वहीं देहरादून छावनी क्षेत्र में इसी प्लास्टिक के नए विकल्प ने सबको हैरान किया है. एक तरफ प्रकृति का सबसे बड़ा दुश्मन प्लास्टिक का यह स्थायी समाधान है, तो वहीं दूसरी तरफ सर्कुलर इकोनॉमी के लिए यहां एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है. देहरादून छावनी क्षेत्र में बेकार पड़े प्लास्टिक के रैपर और सिंगल यूज प्लास्टिक को कलेक्ट कर इसे रिसाइकिल कर छावनी क्षेत्र में ही कई सुंदर निर्माण हुए हैं. यह निर्माण बेहद किफायती और लंबे समय तक चलने वाले हैं. कचरे से संसाधन बनाने की पहल देशभर के कई लोगों को आकर्षित कर रही है.

products made from plastic waste in Dehradu
प्लास्टिक से बनाई गई बेंच

प्लास्टिक के कचरे से बन रहीं टाइल्स और बेंच: देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा घरों से निकलने वाले प्लास्टिक के कचरे, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे कि चिप्स के रैपर, पॉलिथीन, प्लास्टिक के बैग, पानी की बोतल का उपयोग करके कई चीजें दैनिक जीवन में उपयोग के लिए बनाईं गई हैं. प्लास्टिक के कचरे का इस्तेमाल करके प्लास्टिक की टाइल्स, पार्क में बैठने वाली बेंच, दरवाजे पर लगने वाली सीट और बायो टॉयलेट बनाने के लिए किया गया है. देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड ने घरों से आने वाले कचरे को इकट्ठा करके एक कंपनी को बेचा और उससे प्लास्टिक की बेंच और टाइल्स बनवा कर उसको उपयोग में लाया. प्लास्टिक के कचरे से बनी बेंच देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती हैं. साथ ही जो टाइल्स प्लास्टिक के कचरे से बनी हुई हैं, वह भी काफी सुंदर है और उन पर फिसलन नहीं होती है.

products made from plastic waste in Dehradu
प्लास्टिक से बनाई गई कुर्सी और मेज

लोगों को भा रहे प्लास्टिक के कचरे से बने उत्पाद: देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने बताया कि सर्कुलर इकोनॉमी का जो कांसेप्ट होता है, उसी के तहत हमने शुरुआत की थी. जो कचरा यहां प्रोड्यूस हो रहा है, उसे हमारे ट्रेंचिंग ग्राउंड या लैंडफिल पर ले जाया रहा है. लैंडफिल साइट पर कचरा उठाने वाले लोग चुनिंदा कचरा ही उठाते हैं, जो कबाड़ी को बेचा जा सके. जैसे गत्ता, कांच की बोतल और मेटल की कोई चीज, लेकिन जो यह लो वैल्यू प्लास्टिक है, या पॉलिथीन जैसे प्लास्टिक के कट्टे यह लैंडफिल पर ही पड़ा रहता है. इसलिए इस समस्या से बचने के लिए हमने सोचा कि कैसे हम उसको किसी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाएं. उन्होंने बताया कि हमें एक कंपनी के बारे में पता चला जो कि प्लास्टिक की टाइल्स बना रही थी और प्लास्टिक के बोर्ड्स बना रही थी.

products made from plastic waste in Dehradu
प्लास्टिक से बनाई गई टाइल्स
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा पड़ाव में सफाई व्यवस्था से यात्री खुश, 40 हजार प्लास्टिक की बोतल कीं इकट्ठा

उससे संपर्क किया और पहले थोड़ी टाइल्स लगवा कर देखीं जो कि अच्छी लगीं. फिर हमने 800 मीटर फुटपाथ पर टाइल्स लगवाईं. हमने यह पाया कि लोगों द्वारा इसको काफी पसंद किया गया है. ये देखने में काफी सुंदर भी लगती हैं. इसका एक फायदा ये भी है कि इस पर फिसलन और काई नहीं लगती है. उन्होंने बताया कि फिर हमने इन टाइल्स को और भी जगह पर लगवाया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरा बना मुसीबत, HC के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी खुद सफाई करने उतरे

Last Updated :Aug 8, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.