ETV Bharat / bharat

Bypoll Results 2021 LIVE : हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर कांग्रेस की जीत

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 6:27 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 6:53 PM IST

उपचुनाव मतगणना LIVE
उपचुनाव मतगणना LIVE

17:13 November 02

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट जीती

17:01 November 02

हरियाणा उपचुनाव : इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने जीत हासिल की

हरियाणा उपचुनाव : इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट जीती, भाजपा के गोबिंद कांडा को 6,700 से अधिक मतों से हराया.

16:59 November 02

असम उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा, सहयोगी यूपीपीएल को मिली एक-एक सीट

गुवाहाटी : असम उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सहयोगी यूपीपीएल ने एक-एक सीट हासिल की है और दोनों दल अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

कांग्रेस से अलग हुए भाजपा उम्मीदवार सुशांत बोरगोहेन ने थौरा सीट 30,561 के अंतर से जीती, जबकि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल (यूपीपीएल) के उम्मीदवार जिरोन बसुमतारी ने गोसाईगांव निर्वाचन क्षेत्र में 28,252 मतों के अंतर से जीत हासिल की. ​​

भाजपा उम्मीदवार फणीधर तालुकदार ( भबानीपुर) और रूपज्योति कुर्मी (मरियानी) अजेय अंतर से आगे चल रहे थे, जबकि यूपीपीएल की जोलेन दैमारी भी तामूलपुर सीट जीतने के लिए पूरी तरह तैयार थीं. बोरगोहेन को 54,956 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, रायजोर दल के धैज्य कोंवर, जो निर्दलीय के रूप में लड़े, 24,395 वोट हासिल करने में सफल रहे.

15:42 November 02

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : कांग्रेस ने जीती 3 विधानसभा सीटें

शिमला: हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है. चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. हैरानी की बात यह है कि एक विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है. 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इसे सेमीफाइनल माना जा रहा है. चोरों सीटों पर जीत मिलने के बाद कांग्रेस के लिए इसे संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा है. आइए जानते हैं चारों सीटों पर चुनावी परिणाम के बारे में.

सबसे पहले मंडी संसदीय क्षेत्र की बात करते हैं. मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की है. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा पांचवीं बार मैदान में उतरी थीं. इससे पहले उन्‍हें दो बार जीत और दो बार हार मिली है. पहली जीत उन्हें 2004 के आम चुनाव व दूसरी 2013 के उपचुनाव में मिली थी. मंडी संसदीय क्षेत्र उनके परिवार की कर्मभूमि रही है. प्रतिभा सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर को 8,766 मतों से हराया है.

दरअसल मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला भी इसलिए इसे विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. मंडी में भाजपा की हार का अंतर बहुत कम रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बेशक महंगाई वैश्विक मुद्दा है लेकिन यह हिमाचल में चुनाव के दौरान प्रभावी पाया गया. उन्होंने पार्टी से भितरघात करने वालों को भी चेतावनी दी और कहा कि ऐसे पार्टी विरोधी तत्वों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा. सीएम जयराम ने कहा कि पार्टी हार के सभी पहलुओं पर चिंतन करेगी. उन्होंने कांग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को भी बधाई दी.

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने 6103 वोटों से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र की जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत धार के पौटा गांव के निवासी हैं. उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की. राजनीति रोहित ठाकुर को अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल से विरासत में मिली. वर्ष 2002 में दादा के निधन के बाद रोहित ठाकुर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. रोहित ने पहली बार वर्ष 2003 में चुनाव लड़ा और जीत प्राप्त की. 

रोहित ठाकुर को अब तक अपने राजनीतिक जीवन में दो बार जीत और दो बार हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के टिकट पर उनका मुकाबला हमेशा भाजपा नेता पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा से ही रहा. वहीं, अब पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उनके बेटे चेतन बरागटा से मुकाबला था जिसमें रोहित ठाकुर ने बाजी मार ली है. हैरानी की बात यह है कि बीजेपी प्रत्याशी नीलम सरैइक को मात्र 2584 वोट मिले हैं. जुब्बल-कोटखाई से बीजेपी प्रत्याशी नीलम सरैइक की जमानत जब्त हो गई है.

अर्की में भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी (congress candidate sanjay awasthi ) ने 3277 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. अर्की उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी को 30493 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी रत्न सिंह पाल (BJP candidate Rattan Pal Singh) को 27216 वोट मिले, वहीं अन्य निर्दलीय प्रत्याशी जीत सिंह को अर्की उपचुनाव में 543 वोट मिले हैं, लेकिन सबसे अहम बात ये है कि अर्की उपचुनाव में नोटा का भी 1622 लोगों ने बटन दबाया है, जो कहीं न कहीं अर्की में भाजपा की हार का कारण भी बना है.

फतेहपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने 5789 वोट से जीत हासिल की है. इस सीट पर 24 चरणों की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को 18660,  भवानी सिंह पठानिया को 24449, जनक्रांति पार्टी के पंकज दर्शी 375, अशोक सोमल(निर्दलीय) को 295  और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.  राजन सुशांत को 12,927 वोट मिले. उपचुनाव में 389 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया. 

15:25 November 02

बिहार उपचुनाव : कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू की जीत

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद (यू) ने आरक्षित कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने लालू प्रसाद की राजद के निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 12,000 से अधिक मतों के बड़े अंतर से हराया. जद (यू) के अमन भूषण हजारी, जिनके पिता की मृत्यु के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था, को 58,882 वोट मिले. राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 47,184 वोट मिले.         

इस बीच, तारापुर में, जद (यू) उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह राजद के अरुण कुमार साह से 2,000 से कम मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. तारापुर में मतगणना धीमी गति से हो रही है, जिसमें 29 में से केवल 14 राउंड दोपहर 3 बजे तक पूरे हो पाए हैं.

15:01 November 02

दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट पर शिवसेना की जीत

15:00 November 02

राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार नागराज मीणा की जीत

जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नागराज मीणा ने 18,725 मतों के अंतर से जीत हासिल की.          

चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, मीणा ने प्रतिद्वंद्वी और निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को हराया. वल्लभनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तिवत भी 17,391 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं.         

14:48 November 02

एमपी उपचुनाव : खंडवा लोकसभा और 2 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की बढ़त, रायगांव में कांग्रेस आगे

भोपाल : मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से 45,647 मतों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है.

तीन विधानसभा सीटों में, जहां वोटों की गिनती भी हो रही है, भाजपा उम्मीदवारों ने पृथ्वीपुर और जोबाट (एसटी के लिए आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त हासिल की है. कांग्रेस रायगांव (एससी के लिए आरक्षित) क्षेत्र में आगे चल रही है.

पाटिल ने भाजपा के गढ़ खंडवा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी राजनारायण सिंह पूर्णी से 45,647 मतों की बढ़त बना ली है. 

सतना जिले की रायगांव विधानसभा सीट (एससी के लिए आरक्षित) में कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा अपनी भाजपा प्रतिद्वंद्वी प्रतिमा बागरी से 7,645 मतों से आगे चल रही हैं.

निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के शिशुपाल सिंह यादव अपने कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर से 4,904 मतों से आगे हैं. रुझानों के मुताबिक अलीराजपुर जिले के जोबाट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की सुलोचना रावत, कांग्रेस के महेश पटेल से 10,546 वोटों से आगे चल रही हैं. 

14:20 November 02

पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर TMC की जीत

गोसाबा विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने रिकॉर्ड 1.43 लाख के अंतर से जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा उपचुनाव में 1,43,051 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. टीएमसी के सुब्रत मंडल को 1,61,474 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के पलाश राणा को महज 18,428 वोट मिले. 

दिनहाटा उपचुनाव में टीएमसी के उदयन गुहा ने 1,64,089 के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की, जबकि पार्टी के सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने खरदाह से 93,832 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ब्रजा किशोर गोस्वामी ने 64,675 मतों से जीत दर्ज की. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोस्वामी ने भाजपा के निरंजन विश्वास को हराकर 1,11,189 वोट हासिल किए, जिन्होंने 47,167 वोट हासिल किए. गोस्वामी ने परिणाम आने के बाद कहा, यह जीत शांतिपुर के लोगों के लिए है. चुनाव जीतने में मेरी मदद करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. अब, उनकी भलाई के लिए काम करने की मेरी बारी है.

13:52 November 02

मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने हासिल की जीत

शिमला : मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की है. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा पांचवीं बार मैदान में उतरी थीं. इससे पहले उन्‍हें दो बार जीत और दो बार हार मिली है. पहली जीत उन्हें 2004 के आम चुनाव व दूसरी 2013 के उपचुनाव में मिली थी. मंडी संसदीय क्षेत्र उनके परिवार की कर्मभूमि रही है.

उनके पति पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने 1971 में मंडी संसदीय क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ा था. यहीं से चुनाव लड़कर वह केंद्र में मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. प्रतिभा सिंह 1998 में सक्रिय राजनीति में आई थीं. पहला चुनाव इसी संसदीय क्षेत्र से लड़ा था, जब भाजपा के महेश्वर सिंह ने उन्हें करीब सवा लाख मतों से पराजित किया था. महेश्वर सिंह उनके समधी हैं. 1998 में केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी. सरकार 13 माह ही चल पाई थी. 1999 में लोकसभा का दोबारा चुनाव हुआ था. प्रतिभा सिंह ने यह चुनाव नहीं लड़ा था.

2004 के आम लोकसभा चुनाव में उन्होंने दूसरी बार अपनी किस्मत आजमाई थी. समधी महेश्वर सिंह से 1998 की हार का बदला लेकर वह पहली बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई थी. 2009 का लोकसभा चुनाव उनके वीरभद्र सिंह ने लड़ा था. 2012 में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद वीरभद्र सिंह ने लोकसभा से त्यागपत्र दे दिया था. 2013 में उपचुनाव हुआ तो प्रतिभा तीसरी बार मैदान में उतरी.

वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को करीब 1.39 लाख मतों से शिकस्त देकर दूसरी बार संसद सदस्य निर्वाचित हुई थी. इसके साल भर बाद 2014 में लोकसभा चुनाव हुआ था. मोदी लहर में भाजपा के रामस्वरूप शर्मा ने उन्हें 39 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. प्रदेश में उस समय कांग्रेस सरकार थी. प्रतिभा सिंह की हार से सब दंग रह गए थे. करीब सात साल बाद प्रतिभा सिंह दोबारा चुनावी अखाड़े में उतरी थीं.

13:43 November 02

पश्चिम बंगाल में दिनहाता सीट पर TMC की रिकॉर्ड जीत दर्ज

पश्चिम बंगाल में दिनहाता सीट पर TMC ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उपचुनाव में TMC के उदयन गुहा ने बीजेपी के अशोक मंडल को हरा दिया है. उदयन को कुल 151163 वोट मिले. सीट से पहले बीजेपी के नीतीश प्रमाणिक विधायक थे. उन्होंने बाद में इस्तीफा दे दिया था. वह सिर्फ 57 वोटों से जीते थे.

13:34 November 02

राजस्थान में BJP करारी हार की तरफ बढ़ रही है

राजस्थान में BJP करारी हार की तरफ बढ़ रही है. वहां दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इसमें वल्लभ नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी चौथे स्थान पर है. वहीं धारियावाड में बीजेपी तीसरे स्थान पर है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीत सकते हैं. 

13:04 November 02

असम की एक सीट पर भाजपा की जीत

13:02 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव : इनेलो नेता अभय चौटाला भाजपा के गोबिंद कांडा से 8,180 मतों से आगे

चंडीगढ़ : इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गोबिंद कांडा से 8,180 मतों के अंतर से बढ़त बना ली है.

12:44 November 02

मिजोरम के तुइरियल उपचुनाव में सत्तारूढ़ एमएनएफ की जीत

आइजोल : सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 14,561 मतों में से 39.96 प्रतिशत मत हासिल कर जीत हासिल की.

चुनाव आयोग ने कहा कि एमएनएफ उम्मीदवार के लालदावंगलियाना ने जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालतलानमाविया को 1,284 मतों के अंतर से हराया. लालदावंगलियाना को 5,820 वोट मिले, जबकि लालतलानमाविया को 4,536 वोट (31.15 फीसदी) मिले.         

कांग्रेस उम्मीदवार चालरोसंगा राल्ते 3,927 वोट (26.96 प्रतिशत) हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे और भाजपा उम्मीदवार के लालदिंथरा सिर्फ 246 वोट हासिल कर सके, जो कुल मतदान का 1.68 प्रतिशत है.

12:39 November 02

हिमाचल उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर की जीत, BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त

शिमला : जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने 6,103 वोटों से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र की जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत धार के पौटा गांव के निवासी हैं. उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की. राजनीति रोहित ठाकुर को अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल से विरासत में मिली. वर्ष 2002 में दादा के निधन के बाद रोहित ठाकुर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. रोहित ने पहली बार वर्ष 2003 में चुनाव लड़ा और जीत प्राप्त की.

रोहित ठाकुर को अब तक अपने राजनीतिक जीवन में दो बार जीत और दो बार हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के टिकट पर उनका मुकाबला हमेशा भाजपा नेता पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा से ही रहा. वहीं, अब पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उनके बेटे चेतन बरागटा से मुकाबला था जिसमें रोहित ठाकुर ने बाजी मार ली है.

जुब्बल कोटखाई उपचुनाव (अंतिम राउंड)

प्रत्याशी वोट

रोहित ठाकुर (कांग्रेस) 29,447

चेतन बरागटा (निर्दलीय) 23,344

नीलम सरैइक (भाजपा) 2,584

सुमन कदम (निर्दलीय) 170

12:05 November 02

हिमाचल उपचुनाव : मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस आगे

शिमला : हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के रुझानों के अनुसार कांग्रेस मंडी संसदीय सीट और विधानसभा क्षेत्र अर्की में आगे चल रही है, जबकि भाजपा फतेहपुर में आगे चल रही है.          

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चेतन सिंह ब्रगटा आगे हैं.         

मंडी संसदीय सीट पर, दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी कांग्रेस की प्रतिभा सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के कारगिल युद्ध नायक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) खुशाल ठाकुर से 5,920 मतों से आगे चल रही हैं.          

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर 12 राउंड की मतगणना के बाद ब्रगटा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रोहित ठाकुर (12,780) से 2,331 मतों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार नीलम सरायक को अब तक सिर्फ 1,753 वोट मिले हैं.

12:01 November 02

दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट पर शिवसेना आगे

सिलवासा : दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की पहले एक घंटे की गणना में पूर्व सांसद दिवंगत मोहन देलकर की पत्नी एवं शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन देलकर आगे चल रही हैं.

इस लोकसभा सीट के लिए मतगणना मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि तीन चरण की मतगणना पूरी होने के बाद कलाबेन देलकर 4800 मत के साथ आगे चल रही हैं, उन्हें अभी तक 12,268 वोट मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश गावित को 7,418, जबकि कांग्रेस के महेश ढोड़ी को 447 वोट मिले हैं.

इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. यह सीट अनुसूचित जाति के तहत आरक्षित है, जो केन्द्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के अधीन आती है.

उपचुनाव मौजूदा सांसद (निर्दलीय) मोहन देलकर की मृत्यु के कारण कराया गया.

मोहन देलकर ने 2019 चुनाव में भाजपा के मौजूदा सांसद नाटुभाई पटेल को 9001 मतों से मात दी थी. देलकर 23 फरवरी 2001 को मुंबई के एक होटल में मृत मिले थे.

अपने राजनीतिक करियर में वह भाजपा और कांग्रेस दोनों के सदस्य रहे, लेकिन 2019 में दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट से उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीता था.

11:54 November 02

राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी आगे

जयपुर : राजस्थान के धारियावाड़ और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवार नागराज मीणा और प्रीति शक्तावत आगे चल रहे हैं.          

नागराज मीणा धारियावाड़ में भाजपा उम्मीदवार खेत सिंह मीणा से 7,528 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.         

वल्लभनगर में, शक्तिवत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार उदयलाल डांगी से 4037 मतों के अंतर से आगे हैं.         

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विश्वास जताया कि कांग्रेस दोनों उपचुनावों में जीत हासिल करेगी. कांग्रेस ने अशोक गहलोत सरकार द्वारा दिए गए शासन पर चुनाव लड़ा और हम उपचुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि अशोक गहलोत का नेतृत्व सफल है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संबंधित जिला मुख्यालयों पर मतगणना जारी है.

11:52 November 02

मेघालय उपचुनाव: सत्तारूढ़ एनपीपी दो विधानसभा सीटों पर आगे

शिलांग : मेघालय की सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) मावरिंगनेंग और राजाबाला विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है. युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) मावफलांग निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रही है, जहां उसके उम्मीदवार यूजीनसन लिंगदोह कांग्रेस के कैनेडी कॉर्नेलियस खैरीम से 1,700 मतों से आगे थे.

मावरिंगनेंग से एनपीपी के पायनिएड सिंग सिएम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के हाईलैंडर खारमल्की से 823 मतों से आगे चल रहे हैं. राजाबाला विधानसभा क्षेत्र के रुझानों के अनुसार, एनपीपी के मोहम्मद अब्दुस सालेह अपने निकटतम कांग्रेस उम्मीदवार हाशिना यास्मीन मंडल से 494 मतों से आगे हैं. तीनों विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.

11:48 November 02

मिजोरम उपचुनाव: तुइरियाल सीट पर एमएनएफ आगे

आइजोल : सत्तारूढ़ एमएनएफ उम्मीदवार के लालदावंगलियाना 976 मतों से आगे चल रहे हैं. कोलासिब गवर्नमेंट कॉलेज में सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई.          

दूसरे स्थान पर जेडपीएम प्रत्याशी लालतलंगमावी रहे.          

जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के मौजूदा विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना के निधन के बाद कोलासिब जिले की सीट पर उपचुनाव हुआ.         

30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में 17,911 मतदाताओं ने वोट डाला था. लगभग 81.28 फीसदी ने वोटिंग हुई थी.

11:43 November 02

असम विधानसभा उपचुनाव : सभी पांच सीटों पर राजग को बढ़त

गुवाहाटी : असम में विधानसभा की पांच सीटों पर जारी मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट पर मतगणना के उपलब्ध रुझानों के ताजा अपडेट में यह जानकारी सामने आई है.

भाजपा प्रत्याशी फणीधर तालुकदार, रूपज्योति कुर्मी और सुशांता बोरगोहेन क्रमश- भवानीपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर आगे चल रहे हैं.

भाजपा के ये तीनों प्रत्याशी विपक्षी पार्टियों के टिकट पर इस साल मार्च-अप्रैल में हुए चुनावों में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे लेकिन अपनी-अपनी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे. तालुकदार एआईयूडीएफ के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे जबकि कुर्मी और बोरगोहेन कांग्रेस विधायक थे.

भाजपा की सहयोगी यूपीपीएल के प्रत्याशी जिरोन बासुमतारी और जोलेन दैमारी गोसाईगांव और तामुलपुर सीटों पर आगे चल रहे हैं. बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में इन दो सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से कराए गए.

विधानसभा की इन पांच सीटों के लिए 30 अक्टूबर को हुए उपचुनावों में करीब आठ लाख मतदाताओं में से अनुमानित 74.04 प्रतिशत ने मतदान किया था.

11:42 November 02

राजस्थान उपचुनाव मतगणना : शुरूआती रुझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

जयपुर : राजस्थान की धरियावद व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जारी वोटों की गिनती में शुरुआती रूझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं. 

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक की गणना में वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उदयलाल डांगी से 3405 वोटों से आगे हैं. वहीं, धरियावद में कांग्रेस उम्मीदवार नगराज मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेत सिंह से 5458 वोटों से आगे हैं.

राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गणना 23 राउंड व धरियावद विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव के लिए मतों की गणना 24 राउंड में पूरी होगी.

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुर जिला मुख्यालय के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर व धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय, नीमच नाका में मतगणना हो रही है.

11:40 November 02

विजय जुलूसों पर रहे प्रतिबंध : चुनाव आयोग

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने अपने चुनाव अधिकारियों को याद दिलाया है कि जिन राज्यों में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों की मतगणना चल रही है, वहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विजय जुलूसों पर प्रतिबंध है.           

29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना हो रही है.

11:30 November 02

तेलंगाना : हुजूराबाद से बीजेपी आगे

हुजूराबाद उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. पहले दो राउंड में बीजेपी उम्मीदवार इटेला राजेंदर 358 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे दौर के अंत तक भाजपा 9,461 मतों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि टीआरएस 9,103 मतों के साथ दूसरे और कांग्रेस 339 मतों के साथ तीसरे स्थान पर है.

पहले दौर में बीजेपी - 4,610, टीआरएस - 4,444, कांग्रेस को 119 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी 166 वोटों के साथ आगे है. 

दूसरे दौर में बीजेपी - 4,851, टीआरएस - 4,659, कांग्रेस - 220 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी 358 वोटों के साथ आगे है.

11:26 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव : शुरुआती रुझानों में इनेलो नेता अभय चौटाला आगे

चंडीगढ़ : इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गोबिंद कांडा से 2,270 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.

तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में चौटाला ने जनवरी में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और पिछले साल नवंबर से इन कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता से खड़े होने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता थी. 

शुरुआती रुझानों के मुताबिक इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के उम्मीदवार कांडा से 2,270 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल तीसरे स्थान पर पीछे चल रहे हैं. अब तक हुए मतों में से चौटाला को 6,915, कांडा को 4,645 और बेनीवाल को 4,174 मत मिले हैं.

11:22 November 02

कर्नाटक उपचुनाव : सिंदगी में बीजेपी आगे, हंगाला में कांग्रेस आगे

बेंगलुरू : कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू होने के बाद से शुरुआती कुछ घंटों में सत्तारूढ़ भाजपा सिंदगी में आगे चल रही है, जबकि हंगल में कांग्रेस उम्मीदवार आगे है. 

सिंदगी में बीजेपी के रमेश भूषणुर 15,950 वोटों के अंतर से 41,398 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं, जबकि उनके कांग्रेस के अशोक मनागुली को अब तक 25,448 वोट मिले हैं. हंगल में, कांग्रेस के श्रीनिवास माने 1,498 से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं, जो अब तक 27,244 हासिल कर चुके हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शिवराज सज्जनर को 25,746 वोट मिले हैं.

11:10 November 02

असम में बीजेपी आगे

असम में तीन सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. यहां पांच सीटों पर के लिए वोटिंग हुई थी. 

10:37 November 02

देगलुर विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी आगे

मुंबई : महाराष्ट्र के देगलुर (एससी) विधानसभा उपचुनाव में पहले दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार जितेश रावसाहेब अंतापुरकर भाजपा के सुभाष पिराजीराव सबने से 1,624 मतों से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस विधायक रावसाहेब अंतापुरकर की कोरोना वायरस से मौत के कारण हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई.

10:07 November 02

बंगाल उपचुनाव: टीएमसी चारों सीटों पर आगे

टीएमसी कार्यकर्ताओं का जश्न

कोलकाता : शुरुआती रुझानों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस मंगलवार को उन सभी चार विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.         

कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे खरदाह, शांतिपुर, गोसाबा और दिनहाटा में मतगणना शुरू हुई.

10:02 November 02

हिमाचल उपचुनाव : मंडी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे

शिमला : कारगिल युद्ध के नायक और भाजपा उम्मीदवार ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) खुशाल ठाकुर मंडी संसदीय सीट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रतिभा सिंह से 1,855 मतों से आगे चल रहे हैं. 

प्रतिभा सिंह दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई के लिए हाल ही में हुए उपचुनावों की मतगणना 25 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है.

 मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) की मतगणना के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जबकि फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीनों सामान्य पर्यवेक्षकों को ही मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान होगा.  

जुब्बल-कोटखाई में भाजपा को चेतन बरागटा फैक्टर जबरदस्त नुकसान पहुंचा रहा है. फतेहपुर में कांग्रेस के पक्ष में सहानुभूति फैक्टर है. प्रदेश भाजपा की कमान सुरेश कश्यप के पास है उनकी अगुवाई में यह पहली बड़ी परीक्षा है यदि उपचुनाव का परिणाम उलटफेर वाला आता है तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के पास एंटी इनकंबेंसी टिकट वितरण जैसे सजे सजाए बहाने हैं.

09:51 November 02

दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

दमन : दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के दौरान, एसटी के लिए आरक्षित इस निर्वाचन क्षेत्र में 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जो केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन और दीव का हिस्सा है. 

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पहले कहा था कि इस निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2.58 लाख है. अधिकारी ने बताया कि मतों की गिनती मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई.

09:50 November 02

बिहार उपचुनाव : दो सीटों पर मतगणना जारी

पटना : बिहार की उन दो विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.          

चुनाव आयोग द्वारा जारी अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, कुशेश्वर अस्थान और तारापुर उपचुनाव में 5,84,395 मतदाताओं में से 49.60 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.          

दो सीटों के लिए कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं - तारापुर में आठ और कुशेश्वर अस्थान में नौ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद (यू) के दोनों मौजूदा विधायकों की मौत के कारण उपचुनाव कराना पड़ा.

09:49 November 02

धारीवाड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे

जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धारियावाड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नागराज मीणा 1,185 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.       

मीना से भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह पीछे चल रहे हैं. वल्लभनगर में, शक्तिवत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार उदयलाल डांगी से 1,269 मतों के अंतर से आगे हैं.       

कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से संबंधित जिला मुख्यालयों पर धरावाड़ और वल्लभनगर में हुई वोटों की गिनती शुरू हो गई. उपचुनाव के लिए वोटिंग अक्टूबर को हुई थी. 

09:45 November 02

एमपी उपचुनाव: खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे

भोपाल : मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों और खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे. अधिकारी ने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट पर पहले दौर के बाद भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी राजनारायण सिंह पूर्णी से 2,033 मतों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई.

09:43 November 02

असम विधानसभा उपचुनाव : एनडीए सभी पांच सीटों पर आगे

गुवाहाटी : सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगी असम के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार फणीधर तालुकदार, रूपज्योति कुर्मी और सुशांत बोरगोहेन क्रमश: भबनीपुर, मरियानी और थौरा सीटों पर आगे चल रहे हैं.

असम की उन पांच विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.         

गोसाईगांव, भबनीपुर, तामूलपुर, थौरा और मरियानी में लगभग आठ लाख पात्र मतदाताओं में से कुल 73.77 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.         

गोसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ, तामूलपुर से छह, थौरा से पांच और मरियानी से चार उम्मीदवार मैदान में हैं.         

गोसाईगांव और तामुलपुर के लिए उपचुनाव मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण आवश्यक थे, जबकि भबनीपुर, मरियानी और थौरा के पदाधिकारियों ने सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए अपनी सीटों से इस्तीफा दे दिया.

09:40 November 02

कर्नाटक उपचुनाव : दो विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती जारी

बेंगलुरू : कर्नाटक में सिंदगी और हंगल विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती जारी है, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और परिणाम की साफ तस्वीर कुछ घंटों में आने की उम्मीद है.

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. सिंदगी विधानसभा क्षेत्र में अनुमानित 69.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि हंगल क्षेत्र में यह 83.76 प्रतिशत था. सिंदगी से छह और हंगल से 13 सहित दो निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. सिंदगी से दो उम्मीदवार महिलाएं हैं.

09:37 November 02

हुजूराबाद उपचुनाव : मतगणना शुरू

हैदराबाद : तेलंगाना में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वोटों की गिनती मंगलवार को शुरू हो गई. करीमनगर शहर के एसआरआर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में सुबह आठ बजे से 2,05,236 मतों की गिनती की प्रक्रिया विस्तृत व्यवस्था के बीच शुरू हुई.

अधिकारियों ने बताया कि मतगणना 22 राउंड में होगी. मतगणना प्रक्रिया में कोविड-19 सावधानियों का पालन किया जा रहा है. शनिवार को हुई मतदान में 86.64 फीसदी वोट पड़े थे.

09:03 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव : शुरुआती रुझानों में इनेलो नेता अभय चौटाला आगे

चंडीगढ़ : इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गोबिंद कांडा से 478 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई. मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई. 

तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में जनवरी में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा था. 

चौटाला, कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल और भाजपा-जेजेपी उम्मीदवार गोबिंद कांडा सहित 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और विधायक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए हैं.  

08:45 November 02

मतगणना शुरू

देश में 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर गत अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना  शुरू हो चुकी है. 

06:13 November 02

उपचुनाव मतगणना LIVE:

नई दिल्ली: देश में 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर गत अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार को होगी. तीन नये केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर ई. लिंगदोह और तेलंगाना के पूर्व मंत्री ई. राजेंद्र प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं जिनके भाग्य का फैसला होगा. 

विधानसभा उपचुनाव असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए मतदान हुआ था. इन 29 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास पहले करीब आधा दर्जन सीटें थीं, वहीं कांग्रेस के पास नौ सीटें और बाकी क्षेत्रीय पार्टियों के पास थीं. 

जिन सीटों पर लोकसभा उपचुनाव हुए उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश में खंडवा सीट शामिल है. तीनों लोकसभा सीटों के मौजूदा सदस्यों की मृत्यु हो गई थी. मंडी सीट गत मार्च में रामस्वरूप शर्मा (भाजपा) के निधन के बाद खाली हुई थी. खंडवा संसदीय सीट के लिए उपचुनाव भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के चलते करना आवश्यक हो गया था, जबकि दादरा और नगर हवेली में, यह निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर के निधन के कारण कराना पड़ा. 

मंडी में प्रतिभा सिंह का मुकाबला भाजपा के खुशाल सिंह ठाकुर से है. मेघालय में, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर ई. लिंगदोह यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के टिकट पर मावफलांग से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक कैनेडी सी खैरीम और एनपीपी से जिला परिषद (एमडीसी) के मौजूदा सदस्य लम्फ्रांग ब्लाह से है. हरियाणा में, केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो के नेता अभय चौटाला के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव करने की जरुरत पड़ी. 

इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के बेटे चौटाला का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल और भाजपा-जजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा से है, जो हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख एवं विधायक गोपाल कांडा के भाई हैं. दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से सात बार के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन डेलकर शिवसेना उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं उनका मुकाबला भाजपा के महेश गावित और कांग्रेस के महेश धोडी से है. 

तेलंगाना के हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ टीआरएस, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. असम में सत्तारूढ़ भाजपा ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि अन्य दो सीटें गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल के लिए छोड़ दी हैं. कांग्रेस ने सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसके पूर्व सहयोगी एआईयूडीएफ और बीपीएफ क्रमश: दो और एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. पश्चिम बंगाल में, टीएमसी नेता उदयन गुहा दिनहाटा सीट पर फिर से जीत हासिल करना चाह रहे हैं, जिसे भाजपा ने गत अप्रैल के चुनाव में उनसे छीन लिया था. 

उपचुनाव निसिथ प्रमाणिक के इस्तीफे के बाद कराया गया जो अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं क्योंकि उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने का फैसला किया था. दिनहाटा और शांतिपुर उपचुनाव को भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है, जो वर्तमान में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने से जूझ रही है. भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने शांतिपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. राजस्थान में वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत और धारियावाड़ से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा. 

वल्लभनगर में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने धारियावाड़ से नागराज मीणा को भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा है. 

पीटीआई-भाषा

Last Updated :Nov 2, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.