ETV Bharat / bharat

आखिर क्यों केदारनाथ धाम से लगातार सामने आ रहे बड़े विवाद? भक्तों की आस्था पर भी पहुंची ठेस!

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 11:06 PM IST

विश्व प्रसिद्ध भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में हिंदुओं की बड़ी आस्था है. केदारधाम देश के अहम तीर्थस्थलों में शामिल है. लेकिन इनदिनों बाबा केदार का ये धाम सुर्खियों में है. कभी क्यूआर कोड तो कभी तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट. अब ताजा विवाद केदारनाथ मंदिर में लगी सोने की परत की गुणवत्ता और गर्भगृह में नोट उड़ाने से जुड़ा है, जिसको लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति को सफाई देनी पड़ी है. इसके अलावा भक्तों की आस्था पर भी ठेस पहुंच रही है. विस्तार से जानिए किन विवादों ने केदारनाथ ने सुर्खियां बटोरी और क्या है पूरा मामला?

Kedarnath Dham Controversy
केदारनाथ धाम में इन विवादों से हुई बीकेटीसी की किरकिरी

केदारनाथ धाम से सामने आ रहे बड़े विवाद

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है. भगवान भोलेनाथ का यह धाम केदारनाथ मानवीय दखलअंदाजी और अव्यवस्थाओं के कारण बीते कई महीनों से चर्चाओं में है. वैसे तो बाबा भोलेनाथ का यह दिव्य स्थल अपने भक्तों की संख्या और मन को शांति देने वाले धार्मिक माहौल की वजह से हमेशा चर्चा रहता है, लेकिन इस साल यात्रा शुरू होने के कुछ वक्त बाद से ही कई कारणों से केदारनाथ की यात्रा विवादों में रही है. कभी बाबा के धाम में सोने की परत को लेकर विवाद सामने आ रहा है, कभी मंदिर के बाहर लगाए क्यूआर कोड को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है तो वहीं कभी लोग इस मंदिर में अमर्यादित कार्य कर धाम को चर्चाओं में ला रहे हैं. वैसे औघड़दानी भोले शंकर के भक्तों की आस्था को इन विवादों से जरूर ठेस पहुंच रही है.

मंदिर समिति करती है देखरेख: केदारनाथ की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए मंदिर समिति का गठन किया गया है. राज्य सरकार द्वारा बनाई गई इस समिति का काम होता है कि केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर की उन व्यवस्थाओं को देखे जिनकी वजह से भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. मंदिर समिति का ये दायित्व भी बनता है कि मंदिर का रखरखाव, उसकी धार्मिक मान्यता और मर्यादा हमेशा बनी रहे. हालांकि बीते कुछ समय से मंदिर समिति और उसकी कार्यों को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. मौजूदा समय में एक के बाद एक ऐसे दो विवादों ने जन्म लिया जिसके बाद मंदिर समिति को भी सामने आकर किसी मामले में सफाई तो किसी मामले में कार्रवाई की बात कहनी पड़ी.

Kedarnath Dham Controversy
केदारनाथ में रुपए उड़ाती महिला किन्नर

नोट उड़ाने का है सबसे ताजा मामला: सबसे ताजा विवाद से शुरू करते हैं. भगवान केदारनाथ के गर्भगृह में एक महिला द्वारा नोट उड़ाने का वीडियो सामने आया था. वो महिला ज्योतिर्लिंग पर इस तरह नोट उड़ा रही थी जैसे किसी कार्यक्रम या व्यक्ति विशेष के ऊपर नोटों की बरसात कर रही हो. हैरानी की बात ये थी कि मंदिर में जिस वक्त ये कार्य हो रहा था उस वक्त मंदिर समिति से जुड़े पूजा पाठ करवाने वाले तीर्थ पुरोहित भी वहीं मौजूद थे. यह महिला आखिरकार कैसे इस तरह की हरकतें कर रही थी और क्यों इसे रोका नहीं गया इसको लेकर सवाल खड़े हुए और फिर विवाद भी खड़ा हुआ. सवाल ये भी उठे कि केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना व ध्यान इत्यादि करने को लेकर मौजूदा समय में बड़े सख्त नियम बनाए गए हैं, मंदिर में ज्यादा देर तक कोई भी श्रद्धालु नहीं रुक सकता क्योंकि भीड़ का दबाव ऐसा है कि भक्तों को तुरंत दर्शन करवाकर मंदिर के बाहर किया जाता है, लेकिन यह महिला ना केवल मंदिर में रुकी बल्कि नोटों की बरसात भी करती रही.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के महामंत्री अंकित सेमवाल ने बताया कि वो महिला भक्त किन्नर है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के काम पवित्र स्थानों पर नहीं होने चाहिए. तीर्थ पुरोहितों ने ऐसे कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई. चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और तीर्थ पुरोहित केदारनाथ संतोष त्रिवेदी ने इस प्रकार के वीडियो को आस्था के साथ खिलवाड़ बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही मंदिर की परंपरा को बरकरार रखने के लिए भीतर वीडियोग्राफी पर रोक लगाने की मांग भी उठाई. उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और विवाद बढ़ने के बाद के बाद मंदिर समिति ने तत्काल प्रभाव से अपनी किरकिरी होते देख इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. बकायदा रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग थाने में महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज भी किया गया.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में नोट उड़ाने वाली महिला को बताया जा रहा किन्नर, घटना को लेकर तीर्थ पुरोहित आग बबूला

सोने की परत को लेकर विवाद: इसी जून महीने की शुरुआत में एक बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब केदारनाथ के कई तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने की परत को लेकर सवाल खड़े कर दिए. तीर्थ पुरोहित समाज से आने वाले संतोष त्रिवेदी ने ये कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि मंदिर में लगा सोना पीतल हो गया है. संतोष त्रिवेदी का यह बयान तेजी से वायरल हुआ और इस पर बखेड़ा खड़ा हो गया. मंदिर समिति ने इस पर सफाई दी और यहां तक कहा कि सभी बातें भ्रामक और निराधार हैं. इतने में ही केदारनाथ धाम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें अंधेरे में कुछ लोग केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्थित सोने की परत पर पॉलिस करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो के बाहर आने के बाद तो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला ही शुरू हो गया.

Kedarnath Dham Controversy
केदारनाथ में सोने की परत को लेकर विवाद

ये भी पढ़ेंः पीतल में बदला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया सोना? तीर्थ पुरोहितों के सवालों पर BKTC ने दिया ये जवाब

दरअसल, केदारनाथ मंदिर में महाराष्ट्र के भक्तों ने साल 2021 में अपनी श्रद्धानुसार सोना दान किया था और ये कहा था कि मंदिर में गर्भगृह के आसपास की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाने में जितना भी खर्च आएगा वो देने के लिए तैयार हैं. जिसके बाद साल 2022 में इस काम को शुरू किया गया और बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपनी देखरेख में ही इस काम को पूरा करवाया था. लेकिन इस नए विवाद में मंदिर समिति को भी बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया. हालांकि, मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि सोने की परत को लेकर जो विवाद खड़े किए जा रहे हैं वह निराधार और षड्यंत्र के तहत प्रचार प्रसारित किए जा रहे हैं. मंदिर समिति ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.

Kedarnath Dham Controversy
केदारनाथ में क्यूआर कोड

केदारनाथ में QR Code से शुरू हुआ पहला विवादः यात्रा के शुरुआती चरण में जहां मंदिर परिसर में लगे बड़े से क्यूआर कोड को लेकर भक्तों ने मंदिर समिति की कार्यप्रणाली को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. दरअसल, मंदिर के मुख्य गेट के सामने दान दक्षिणा लेने के लिए पेटीएम का बड़ा सा क्यूआर कोड लगाया गया था. जिस पर विवाद खड़ा हुआ तो मंदिर समिति ने ना केवल बोर्ड को हटाया बल्कि इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए थे. हैरानी तो तब हुई जब इस मामले का खुलासा हुआ और यह जानकारी निकलकर सामने आई कि इस मामले में मंदिर समिति ने क्यूआर कोड को लेकर जो अनभिज्ञता जाहिर की थी, वो सही नहीं थी. दरअसल, साल 2017 में एक अनुबंध के मुताबिक मंदिर समिति और पेटीएम के बीच समझौता हुआ था जिसमें केदारनाथ-बदरीनाथ सहित अन्य मंदिरों में भी ऑनलाइन या कहें डिजिटल दान की सुविधा भक्तों के लिए हो सके इसके लिए क्यूआर कोड लगाए गए थे.

ये भी पढ़ेंः कौन हैं वो शातिर जिन्होंने बदरीनाथ केदारनाथ में क्यूआर कोड से की ठगी?, मंदिर समिति की नाक के नीचे श्रद्धालुओं को लगाया चूना

हालांकि, 2017 से ही बदरीनाथ और केदारनाथ में इस तरह के क्यूआर कोड लगे हैं लेकिन वो कोर्ट बेहद छोटे और सीमित थे. लेकिन इस बार पेटीएम की ओर से मंदिर के मुख्य गेट पर बड़े-बड़े क्यूआर कोड लगाए गए तो विवाद खड़ा हो गया. विवाद इसलिए भी बढ़ गया था कि अगर मंदिर समिति ही शिकायत दर्ज करवाने की बात कर रही थी. ऐसा लगा था कि कहीं केदारनाथ धाम में डिजिटल दान के नाम पर कोई बड़ा फ्रॉड तो नहीं हुआ. लेकिन बाद में इस मामले का पटाक्षेप हो गया. यह बात सामने आई कि साल 2017 के अनुबंध के मुताबिक ही पेटीएम ने वहां पर क्यूआर कोड लगाए थे. लेकिन बड़े-बड़े होडिंग नुमा क्यूआर कोड लगाने की परमिशन नहीं दी गई थी. बाद में मंदिर समिति को इस मामले में बयान जारी करना पड़ा और कहा गया कि पेटीएम ने मौखिक रूप से गलती को स्वीकार किया है. इस मामले में भी खूब विवाद हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयान के तीर चले. बाद में कुछ इस तरह से मामला शांत हुआ.

Kedarnath Dham Controversy
यात्रियों के साथ मारपीट

घोड़े खच्चर संचालकों ने यात्रियों पर बरसाए डंडेः दूसरे मामले में घोड़े खच्चर संचालकों की ओर से दिल्ली के दो तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि घोड़ा खच्चर संचालक दो तीर्थयात्रियों (एक महिला) को लाठियों से मार रहे हैं. इन संचालकों ने महिला तीर्थयात्री पर भी जमकर लाठियां बरसाई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमा हरकत में आया. घोड़े खच्चर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिल्ली के यात्रियों से घोड़ा-खच्चर संचालकों ने की मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार

पहले भी हुए विवादः केदारनाथ धाम को लेकर विवाद तब भी सामने आया था जब साल 2013 की आपदा के दौरान पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा था और तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गायक कैलाश खेर की कंपनी को केदारनाथ में सीरियल के कुछ एपिसोड बनाने के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद राज्य सरकार के खजाने से करोड़ों रुपए कैलाश खेर की कंपनी के पास पहुंचा भी दिए गए. लेकिन आज तक केदारनाथ के एपिसोड सामने नहीं आ पाए हैं. कहा जाता है कि उस वक्त क्योंकि सरकार कांग्रेस की थी लिहाजा उन्हें निर्माण के कामों में कांग्रेस के नेताओं की तस्वीरें और वीडियो शूट हुए थे, ऐसे में उन्हें प्रचारित और प्रसारित बीजेपी सरकार आने के बाद किया ही नहीं गया, लेकिन भुगतान कैलाश खेर की कंपनी को पूरा कर दिया गया यानी जिस एपिसोड के इंतजार के लिए समूचे बाबा केदारनाथ के भक्त इंतजार कर रहे थे वह एपिसोड धरातल पर आए भी नहीं लेकिन उनका पैसा कंपनी को दे दिया गया.

  • #KedarnathDham के गर्भ गृह में महिला द्वारा रुपये बरसाने का वीडियो वायरल होने के बाद केदारनाथ मन्दिर समिति के कार्याधिकारी की ओर से दी गई तहरीर पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। pic.twitter.com/bz8O2yH2ol

    — Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, केदारनाथ धाम में राजनीति भी खूब हुई. साल 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान विपक्ष ने केदारनाथ यात्रा को लेकर भी खूब विवाद खड़े किए. दरअसल, पीएम मोदी जब-जब केदारनाथ आए, तब-तब उनकी कुछ तस्वीरों को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर धाम से राजनीति करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि पीएम मोदी को जनता को संबोधित करने के लिए केदारनाथ जैसे धाम का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

तीर्थ पुरोहितों ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय समेत समिति पर उठाए सवालः इन सभी मामलों को लेकर केदारसभा और तीर्थ पुरोहितों ने बैठक का आयोजन किया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में उपजे विवाद को जांच का विषय बताया और केदारनाथ धाम में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर की. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि पिछले साल से केदारनाथ धाम में कोई न कोई घटना घटित हो रही है. इसके लिए साफ तौर पर मंदिर समिति दोषी है. उनका आरोप है कि हर साल करोड़ों का दान लेने वाली मंदिर समिति को सिर्फ पैसा बटोरने से मतलब है. दान दाताओं के पैसों को लुटाया जा रहा है.

तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि शासनादेश में साफ है कि मंदिर समिति अध्यक्ष जब भी प्रदेश से बाहर किसी यात्रा पर निकले तों उन्हें शासन को जानकारी देनी होगी, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है. उनका आरोप है कि मंदिर समिति अध्यक्ष दान दाताओं के पैसों को अपने पर खर्च कर रहे हैं. मंदिर समिति का कोई भी मैनेजमेंट यात्रा को लेकर दिखाई नहीं दे रहा है, जिस कारण घटनाएं घटित हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंः BKTC अध्यक्ष ने कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी, अखिलेश यादव पर भी किया पलटवार, जानें क्या कहा

क्या कहते हैं बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियालः केदारनाथ मंदिर से जुड़े तमाम विवादों पर मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि मंदिर समिति को बनाया ही इसलिए गया है, ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं सुविधाएं मिले और मंदिर की व्यवस्थाओं को सही तरीके से चलाया जाए, लेकिन कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो बताते हैं कि किस तरह से धार्मिक मान्यताओं को ताक पर रखा जा रहा है. मंदिर में कैमरे ले जाए जा रहे हैं? जबकि आज तक मंदिर में किसी तरह की फोटोग्राफी नहीं होती थी, लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद यह सिलसिला जारी है. मंदिर समिति को जिम्मेदारी भी तय करनी होगी.

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कही ये बातः बदरी केदार मंदिर समिति के मौजूदा अध्यक्ष अजेंद्र अजय कहते हैं कि महिला के वीडियो का मामला हो या सोने की परत का मामला. मंदिर समिति ने तत्काल कार्रवाई की है. उनका ये भी कहना है कि सिर्फ षड्यंत्र हो रहा है. कुछ लोग मंदिर के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मंदिर की व्यवस्थाओं और मंदिर की भव्यता को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मंदिर समिति किस तरह से काम कर रही है.

Kedarnath Dham Controversy
केदारनाथ धाम

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग है केदारनाथ धाम, पांडवों से जुड़ी मान्यताः बता दें कि केदारनाथ धाम ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में शुमार है. यहां पहुंचने वाले भक्तों को 18 किमी की कठिन चढ़ाई को पार करना होता है. केदारनाथ धाम की मान्यता पांडवों से जुड़ी है. मान्यता है कि जब गोत्र हत्या के पाप से मुक्ति को लेकर पांडव शिव की तपस्या कर रहे थे, लेकिन भगवान शंकर उन्हें दर्शन नहीं देना चाहते थे. केदारनाथ में जब कई सारे भैंसों के बीच भगवान शंकर ने भी भैंस का रूप धारण किया तो भीम ने उन्हें पहचान लिया. जब उन्हें पकड़ना चाहा तो भैंस का पिछला हिस्सा ही भीम पकड़ पाए.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में श्रद्धालुओं को हो रहा स्वर्ग सा एहसास, व्यवस्थाओं पर यात्रियों का पॉजिटिव फीडबैक

केदारनाथ में भगवान शंकर के पृष्ठ भाग की होती है पूजाः केदारनाथ धाम में भगवान शंकर के पृष्ठ भाग की पूजा होती है. जबकि, मुख की पूजा नेपाल में होती है. केदार धाम की भूमि दल दल की भूमि है. इसलिए इस स्थान का नाम केदार रखा गया. केदारनाथ हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है, यहां हर साल देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान शंकर के प्रति गहरी आस्था रखते हैं, लेकिन इन दिनों केदारनाथ धाम सोशल मीडिया में छाया हुआ है. यहां आए दिन कोई न कोई घटना ऐसी घटित हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.

Last Updated : Jun 20, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.