ETV Bharat / bharat

मोदी कैबिनेट मीटिंग : 3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव को मंजूरी

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 4:21 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. ये प्रमुख रेलवे स्टेशन नई दिल्ली, अहमदाबाद और सीएसएमटी, मुंबई हैं. इस परियोजना में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. यह जानकारी रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत करेगा. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित है. मुंबई के सीएसएमटी के हेरिटेज भवन को बगैर कुछ किये, आसपास की इमारतों को फिर से विकसित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दस हजार करोड़ रुपये की लागत से नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई रेल स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का मॉडल
3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का मॉडल

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि रेल के साथ प्रधानमंत्री का भावनात्मक जुड़ाव है और सरकार ने सुरक्षा, यात्री सुविधा, तकनीक सहित रेलवे के हर आयाम पर ध्यान दिया है. उन्होंने बताया कि इसी दिशा में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर मंत्रिमंडल ने एक बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई रेल स्टेशनों के पुनर्विकास के लिये दस हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का मॉडल
3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का मॉडल

सरकारी बयान के अनुसार, इन स्टेशनों के विकास से 35,744 नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे, दैनिक यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा तथा निवेश एवं अतिरिक्त कारोबारी अवसर के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. रेल मंत्री ने बताया कि देश में 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव पर काम चल रहा है. इनमें से 47 स्टेशनों के काम के लिये निविदा जारी की गई है और 32 पर काम चालू भी हुआ है.

3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का मॉडल
3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का मॉडल

उन्होंने कहा कि अब नयी दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई स्टेशनों के विकास के लिये आज दस हजार करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई. वैष्णव ने बताया कि इसके तहत इन स्टेशनों पर 'रूफ प्लाजा' बनाया जाएगा जहां फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने के लिए छोटी सी जगह, स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिये एक स्थान आदि होगा. यहां सफाई पर खास ध्यान दिया जायेगा तथा दिव्यांगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Last Updated : Sep 28, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.