ETV Bharat / bharat

एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Feb 27, 2022, 11:20 AM IST

एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची (Air India's second flight arrived in Delhi ).

Air India's second flight arrived in Delhi carrying 250 Indians from Ukraine
एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची

नई दिल्ली: एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची (Air India's second flight arrived in Delhi ). सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया.

भारत ने यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बीच वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए शनिवार को अभियान शुरू किया. पहली निकासी उड़ान एआई1944 से बुखारेस्ट से 219 लोगों को मुंबई लाया गया.

ये भी पढ़ें- रोमानिया से भारतीयों को लेकर पहला विमान मुंबई पहुंचा, दूसरी फ्लाइट सुबह तक पहुंचेगी दिल्ली

अधिकारियों ने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान एआई1942 शनिवार देर रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली हवाईअड्डे पहुंची.

  • बेंगलुरु: कर्नाटक के मंत्री आर अशोक ने यूक्रेन से आए राज्य के छात्रों का स्वागत किया। #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/NWQ4TjP1UP

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्नाटक में मंत्री ने किया छात्रों का स्वागत

वहीं, छात्रों के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. भारत वापस आईं एक छात्रा ने कहा, 'रोमानिया और यूक्रेन में भारतीय दूतावासों ने शानदार काम किया, वे सक्रिय हैं. हम प्रधानमंत्री समेत पूरी भारत सरकार का बुहत धन्यवाद करते हैं.' इस बीच बेंगलुरु में कर्नाटक के मंत्री आर अशोक ने यूक्रेन से आए राज्य के छात्रों का स्वागत किया.

जयपुर में छात्रों के लिए विशेष प्रबंध

राजस्थान के जयपुर में यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद को लेकर विशेष प्रबंध किये गये हैं. इन छात्रों के लिए एयरपोर्ट पर ही सहायतार्थ डेस्क बनाया गया है. एयर एंडिया (Air India plane) की अब तक पहुंची 2 फ्लाइट्स से राजस्थान के कुल 27 छात्र मुम्बई और दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे (students from Ukraine Reached India 27 Among them are rajasthanis) हैं. छात्रों को रिसीव किया है और दोपहर तक उन्हें जयपुर लाया जाएगा.

राजस्थान फाउंडेशन की ओर मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान मुम्बई पहुंची. जिसमें 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई लाया जा चुका है. इनमें 9 स्टूडेंट राजस्थान (Rajasthani Students In Ukraine) के हैं. राजस्थान सरकार की ओर से मुंबई एयरपोर्ट पर बनाई गई डेस्क ने रिसीव किया और अब वह उन्हें जयपुर लेकर आ रहे हैं .

हैदराबाद पहुंचे यूक्रेन से लौटे छात्र

तेलंगाना के 15 छात्र यूक्रेन से हैदराबाद पहुंचे. यूक्रेन से तेलंगाना राज्य के पंद्रह छात्र हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे. छात्रों ने बताया किया कि वे भारतीय दूतावास के सहयोग से सुरक्षित पहुंचे. युवतियों के सकुशल पहुंचने पर माता-पिता भावुक हो गए. आज शाम कुछ और लोगों के आने की संभावना है. एक छात्र ने कहा हमलोग शनिवार रात 11 बजे मुंबई पहुंचे. भारतीय दूतावास ने हमें सुरक्षित पहुंचने में मदद की. कुछ लोग अभी भी यूक्रेन के बंकरों में हैं. हम यूक्रेन की सीमा पर बस से पहुंचे. राज्यों की सरकारों ने भी हमें वापस लाने में काफी मदद की. सकुशल लौटकर हम बहुत खुश हैं.

(इनपुट भाषा)

Last Updated : Feb 27, 2022, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.