भाजपा विधायक ने स्वागत-सत्कार में कमी बताकर आगरा मेट्रो अधिकारी को कहे अपशब्द, Video Viral

By

Published : Jun 11, 2023, 6:33 PM IST

thumbnail

आगरा में भाजपा विधायक का अपशब्द वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मेट्रो के अधिकारी को भाजपा एमएलसी विजय शिवहरे अपशब्द कह रहे हैं जबकि, मेट्रो अधिकारी ने कोई गलती नहीं की. ​एमएलसी विजय शिवहरे इसलिए नाराज हो गए क्योकि उनका स्वागत-सत्कार सही से नहीं किया गया. उन्हें गुलदस्ते की जगह पर एक गुलाब का फूल दिया गया. मेट्रो अधिकारियों ने चाय नाश्ते का भी सही इंतजाम नहीं किया. इससे विधायक का पारा चढ़ गया. उन्होंने आगरा मेट्रो के कर्मचारियों को हडकाया. उनसे अभद्रता की और मेट्रो अधिकारी को अपशब्द कहे जो वीडियो में कैद हो गया. भाजपा विधायक के मेट्रो अधिकारी को अपशब्द कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है. यह मामला आगरा से राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया. भाजपा विधायक की खूब किरकिरी हो रही है. वीडियो महज दस सेकेंड का है. आगरा में शनिवार को भाजपा की ओर से 'विकास के तीर्थ' के अवलोकन का कार्यक्रम रखा गया था. इसके तहत केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, विधायक विजय शिवहरे समेत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगरा मेट्रो के ताजमहल पूर्वी गेट स्टेशन पर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.