ETV Bharat / t20-world-cup-2022

IND VS ZIM : सूर्या, राहुल और आश्विन का शानदार प्रदर्शन, भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 5:20 PM IST

भारत ने सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी ग्रुप मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. (T20 World Cup)

IND VS ZIM  T20 World Cup
IND VS ZIM

मेलबर्न : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेला गया. भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच है. भारत ने जिम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में जिम्बाब्वे 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई. सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

जिम्बाब्वे के लिए रेयान बर्ल (35 रन) और सिकंदर रजा (34 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाया. भारत के लिए आर आश्विन ने तीन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट झटके. अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. केएल राहुल ने शुरुआत में और सूर्यकुमार यादव ने आखिर में बेहतरीन पारी खेली. दोनों ने अर्धशतक जमाया. राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली.

जिम्बाब्वे के लिए वेस्ले मधेवेयरे और क्रेग इरविन पारी का आगाज करने उतरे. भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. पारी की पहली ही गेंद पर भुवी ने वेस्ले मधेवेयरे को पवेलियन भेज दिया.

सूर्यकुमार यादव 2022 में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. सूर्यकुमार से पहले मोहम्मद रिजवान एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल (2021 में 1326 रन) में यह उपलब्धि हासिल की है.

राहुल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक लगाया
भारत को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे हैं. 12वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा. शॉन विलियम्स ने विराट कोहली को रेयान बर्ल के हाथों कैच कराया. कोहली 25 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 13वें ओवर में सिकंदर रजा की गेंद पर छक्का लगाकर केएल राहुल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक लगाया. इसके बाद अगली गेंद पर फिर से बड़े शॉट के चक्कर में राहुल कैच थमा बैठे. राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने के लिए रोहित को 15 रन की जरूरत थी, जो उन्होंने बना लिए और उनके बाद ही ब्लेसिंग मुजरबानीक की गेंद पर आउट हो गए.

जिम्बाब्वे की पारी -

पांचवां विकेट - टोनी मुन्योन्गा 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने एलबीडबल्यू आउट किया.

चौथा विकेट - क्रेग इरविन 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया.

तीसरा विकेट - शॉन विलियम्स 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया.

दूसरा विकेट - रेजिस चकबवा शून्य पर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया.

पहला विकेट - वेस्ले मधेवेयरे शून्य पर आउट हुए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया.

भारत की पारी-

पांचवां विकेट - हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रिचर्ड एनगरवा ने ब्लेसिंग मुजरबानी के हाथों कैच कराया.

चौथा विकेट - ऋषभ पंत 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शॉन विलियम्स ने रेयान बर्ल के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिकंदर रजा ने वेलिंगटन मसाकाद्जा के हाथों कैच कराया.

दूसरा विकेट - विराट कोहली 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शॉन विलियम्स ने रेयान बर्ल के हाथों कैच कराया.

पहला विकेट - रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ब्लेसिंग मुजरबानी ने वेलिंगटन मसाकाद्जा के हाथों कैच कराया.

मैच का पहला ओवर रिचर्ड एनगरवा ने कराया, जो मेडन ओवर रहा.

ओवर भारत का स्कोर जिम्बाब्वे का स्कोर
10/00/1
26/03/2
318/07/2
431/113/2
536/121/2
646/128/3
754/132/4
868/139/5
971/147/5
1079/159/5
1185/175/5
1289/281/5
1398/394/5
14103/496/6
15107/4104/6
16125/4106/8
17137/4111/9
18152/4115/10
19165/4
20186/5

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह 50वां टी20 मैच है.

इस मैच में दिनेश कार्तिक नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. उसके चार मैच में छह अंक हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद सुपर-12 राउंड का समापन शीर्ष पर रहकर करेगी. टीम अभी शीर्ष पर ही है, लेकिन हारती है तो दूसरे स्थान पर खिसक सकती है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुन्योन्गा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी.

छह साल बाद दोनों टीमें कोई टी-20 मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत खेल रहा है.

मैच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आकड़ें -

यह पहली बार है जब भारत और जिम्बाब्वे टी20 विश्व कप में एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं.

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने से 68 रन पीछे हैं, अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो वह पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के अभी टी20 इंटरनेशनल में 3932 रन हैं.

सूर्यकुमार यादव 2022 में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने से महज 35 रन दूर हैं. सूर्यकुमार से पहले मोहम्मद रिजवान एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल (2021 में 1326 रन) में यह उपलब्धि हासिल की है.

यह भी पढ़ें: SA vs NED : T20 WORLD CUP नीदरलैंड्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका फिर बना चोकर, भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की

Last Updated : Nov 6, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.