ETV Bharat / t20-world-cup-2022

एडिलेड में ऐसा रहता है पिच का मिजाज, जानिए इस मैदान पर बने अब तक के रिकॉर्ड्स

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 12:40 PM IST

एडिलेड ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच, इकलौते शतकवीर डेविड वार्नर के साथ साथ विराट कोहली व सुरेश रैना के नाम भी शानदार पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Adelaide Oval Pitch Report and Records on Adelaide Oval Ground before  India vs Bangladesh Match
एडिलेड ओवल के मैदान पर रिकॉर्ड

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पिचों में शुमार की जाने वाली ओवल की पिच पर भारत अपना विश्वकप में अगला T20 मैच खेलने जा रहा है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच, इकलौते शतकवीर डेविड वार्नर के साथ साथ विराट कोहली व सुरेश रैना के नाम भी शानदार पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. तो एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को खेले जाने वाले मैच के पहले इस मैदान के बारे में और भी जानकारियों को जानने की कोशिश करते हैं.

Adelaide Oval Pitch Report and Records on Adelaide Oval Ground before  India vs Bangladesh Match
एडिलेड ओवल के मैदान पर रिकॉर्ड

एडिलेड ओवल के मैदान की दर्शक क्षमता 53,583 बतायी जाती है. कहा जाता है कि एडिलेड ओवल की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. इसके साथ साथ यहां स्पिनरों को भी मदद मिलती है. एडिलेड ओवल के मैदान पर अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 टीमों जीत हासिल की है, जबकि पहले गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने वाले टीमों को केवल 2 बार जीत नसीब हुयी है, जिसमें एक मुकाबला काफी कांटे का था और इंग्लैंड केवल 1 विकेट से मैच जीतने में सफल हो पाया था.

Adelaide Oval Pitch Report and Records on Adelaide Oval Ground before  India vs Bangladesh Match
एडिलेड ओवल के मैदान पर रिकॉर्ड

एडिलेड ओवल के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रनों का है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 रनों का है. इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 233 रनों का है, इसे ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. वहीं सबसे कम स्कोर 99 रनों का है, जिसे श्रीलंका ने बनाया है.

David Warner
डेविड वार्नर

इस मैदान पर सबसे बड़ी जीत 134 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की है और विकेट के मामले में सबसे बड़ी जीत 7 विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए हासिल की है. वहीं सबसे नजदीकी हार जीत 1 विकेट से हुयी है, जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. एडिलेड ओवल के मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच सबसे आगे हैं. एडिलेड ओवल के मैदान पर उन्होंने 191 रन बनाए हैं. वहीं इस मैदान पर टी20 मुकाबले में इकलौते शतकवीर डेविड वार्नर रहे हैं, जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे.

Virat Kohli and Suresh Raina
विराट कोहली व सुरेश रैना

इसे भी पढ़ें.. एडिलेड में बांग्लादेश के साथ मैच के पहले मौसम को लेकर भविष्यवाणी, ऐसी हैं संभावनाएं

Adam Zampa
एडम जंपा

एडिलेड ओवल के मैदान पर सर्वाधिक रनों की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है. इस मैदान पर विराट कोहली व सुरेश रैना ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की थी. एडिलेड ओवल के मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ए़डम जंपा के नाम है, जिन्होंने कुल 6 विकेट झटके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 1, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.