ETV Bharat / sukhibhava

Occupational Therapy Day 2023 : "समुदाय के माध्यम से एकता" थीम पर मनेगा विश्व व्यावसायिक थेरेपी दिवस 2023

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 11:57 AM IST

World Occupational Therapy Day : अलग-अलग कारणों के चलते मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी क्षति तथा उनके कारण सामने आने चुनौतियों से उबरने में तथा ऐसे लोगों के दैनिक जीवन को बेहतर बनाने में व्यावसायिक चिकित्सा या थेरेपी खासी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. व्यावसायिक चिकित्सा के लाभ तथा इस चिकित्सा विधा के जुड़े चिकित्सकों की भूमिका के बारें में आमजन जन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 27 अक्टूबर को विश्व व्यावसायिक थेरेपी दिवस मनाया जाता है. Occupational Therapy .

Unity through Community theme for World Occupational Therapy Day 2023
विश्व व्यावसायिक थेरेपी दिवस

हैदराबाद : किसी रोग, दुर्घटना या कई प्रकार की अन्य समस्याओं में पूरी तरह से ठीक होने या कम से कम आम जीवन या दिनचर्या को आत्मनिर्भरता के साथ जीने में सक्षम होने में कई बार सामान्य इलाज के साथ व्यावसायिक चिकित्सा या जिसे अंग्रेजी में ऑक्यूपेशनल थेरेपी- OT भी कहा जाता है, बड़ी भूमिका निभाती हैं. Occupational Therapy के लक्ष्यों, उससे जुड़ी चुनौतियों, समाज में इसकी जरूरत तथा व्यावसायिक चिकित्सकों की भूमिका के बारे में वैश्विक पटल पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 27 अक्टूबर को ' विश्व व्यावसायिक थेरेपी दिवस / विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस ' मनाया जाता है.

हालांकि ज्यादातर लोग Occupational Therapy या इस प्रकार की चिकित्सा तथा उनके फ़ायदों के बारें में जानते हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोग जरूरत पड़ने पर इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. इस वर्ष यह दिवस व्यावसायिक चिकित्सा के क्षेत्र में भागीदारी और सामुदायिक संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए दूसरों के साथ मिलकर काम करने में व्यक्तिगत व सामुदायिक भूमिका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "समुदाय के माध्यम से एकता" थीम पर मनाया जा रहा है.

व्यावसायिक थेरेपी इतिहास
गौरतलब है कि विश्व व्यावसायिक चिकित्सा/थेरेपी दिवस मनाए जाने की शुरुआत सबसे पहले 27 अक्टूबर 2010 को हुई थी. दरअसल World Federation of Occupational Therapists - WFOT द्वारा इस पेशे की जरूरत तथा इसके फ़ायदों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने तथा स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डब्ल्यूएफओटी की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस आयोजन को मनाए जाने की शुरुआत की गई थी. ज्ञात हो कि WFOT - वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट्स एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसमें विश्व स्तर पर 107 राष्ट्रीय व्यावसायिक चिकित्सा पेशेवर संगठन शामिल हैं.

क्या है व्यावसायिक चिकित्सा व उसके लाभ
व्यावसायिक चिकित्सा दरअसल स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी एक शाखा है जिसमें किसी रोग, विकार , दुर्घटना या अन्य कारणों के चलते मानसिक व शारीरिक समस्याओं या अक्षमता का सामना कर रहे लोगों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए उन्हे शिक्षित तथा प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाता है. इस पद्दती में विभिन्न प्रकार की थेरेपी की मदद से हर उम्र के पीड़ितों की शारीरिक, संवेदी या संज्ञानात्मक समस्याओं को सुलझाने में मदद करने का प्रयास किया जाता है.

गौरतलब है कि व्यावसायिक चिकित्सा से जहां घायल या विकलांग रोगियों के पुनर्वास में तथा उन्हे एक सामान्य जीवन जीने में मदद करने में तो सहायता मिलती ही है, वहीं कई बार यह शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग या किसी विकार के चलते किसी प्रकार की मानसिक अक्षमता का सामना करने वाले ऐसे बच्चों या बुजुर्गों को अलग-अलग प्रकार के मोटर स्किल्स में सुधार या कौशल हासिल करने में भी मदद करती है. जिन्हे रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने या पुनः हासिल करने में मदद की जरूरत है. व्यावसायिक चिकित्सा की मदद से लाभार्थी ना सिर्फ खुद से कपड़े पहनने, चलने, नहाने व दांत साफ़ करने, लिखने और खुद से भोजन करने जैसे सामान्य मोटर स्किल्स से जुड़े कार्य कर पाते हैं बल्कि उनकी याददाश्त व कार्यक्षमता भी बेहतर हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

विशेषज्ञों से जानिए स्वस्थ जीवनशैली का सबसे अच्छा नुस्खा

उद्देश्य तथा महत्व
व्यावसायिक चिकित्सकों की भूमिका के बारें में लोगों को जानकारी देने तथा जरूरत पड़ने पर बिना संकोच उनकी मदद लेने के साथ, विभिन्न समस्याओं व अवस्थाओं में पीड़ित के ठीक होने या उसके पुनर्वास में व्यावसायिक चिकित्सा की भूमिका के बारें में हर संभव तरह से जागरूकता बढ़ाना World Occupational Therapy दिवस के मुख्य उद्देश्यों में शामिल हैं.

World Occupational Therapy दिवस के अवसर पर लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने, सभी उम्र के व्यक्तियों को चुनौतियों के बावजूद सार्थक गतिविधियों में संलग्न होने में मदद करने तथा सार्थक गतिविधियों के माध्यम से जीवन और कल्याण को बेहतर बनाने में व्यावसायिक चिकित्सा के मूल्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त इस मुद्दे पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी कई तरह के प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. World Occupational Therapy Day 2023 . Occupational Therapy Day . World Occupational Therapy Day 2023 theme Unity through Community .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.