ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: काशी में योगी सरकार के खिलाफ यादव समाज ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 8:14 PM IST

यादव समाज के लोगों ने योगी सरकार का किया विरोध.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होने वाले भरत मिलाप में श्रीराम का रथ उठाने वाले यादव समाज के लोगों ने पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर को लेकर ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यादव समाज के लोगों का कहना था कि योगी सरकार में यादव समाज के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

वाराणसी: परंपराओं और संस्कृति के समागम काशी में कई कार्यक्रम देखने को मिलते हैं. आज वाराणसी में एक ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन है, जिसे नाटी इमली के भरत मिलाप के नाम से जाना जाता है. इस आयोजन में पहली बार विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. भरत मिलाप में भगवान श्रीराम का रथ उठाने वाले यादव समाज के लोगों ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए योगी सरकार के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.

यादव समाज के लोगों ने योगी सरकार का किया विरोध.

यादव समाज के लोगों ने योगी सरकार का किया विरोध
दरअसल झांसी में पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर लगातार सवालों के घेरे में हैं. समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार हमला कर रहे हैं. इस बीच आज वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप के दौरान भगवान श्रीराम का रथ उठाने वाले यादव समाज के लोगों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में योगी सरकार का जमकर विरोध किया.

इसे भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से की मुलाकात

योगी सरकार यादवों का उत्पीड़न कर रही है. सरकार में होते हुए जिस तरह से हम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे लेकर यादव समाज भगवान श्रीराम का रथ तो उठाएगा, लेकिन अपना विरोध जरूर दर्ज कराएगा. अगर सरकार की तरफ से इस तरह की चीजें बंद नहीं हुईं तो फिर अगले साल यादव समाज के लोग इसको नहीं उठाएंगे और परंपरा टूटने की वजह योगी सरकार होगी.
-राहुल यादव, पदाधिकारी, यादव समाज

Intro:वाराणसी: परंपराओं और संस्कृति का समागम काशी में कई कार्यक्रमों में देखने को मिलता है और आज वाराणसी में ऐसा ही एक आयोजन है जिसे नाटी इमली का भरत मिलाप के नाम से जाना जाता है 450 सालों से भी ज्यादा हो चुके हैं इस आयोजन को लेकिन पहली बार इस विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप में कुछ ऐसा हुआ है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं भरत मिलाप में भगवान श्री राम का उनके परिवार के साथ रथ उठाने वाले यादव समाज के लोगों ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए आयोजन के दौरान ही हाथों में योगी सरकार के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है.


Body:वीओ-01 दरअसल झांसी में पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर लगातार सवालों के घेरे में हैं. समाजवादी पार्टी इस मामले को जबरदस्त तरीके से इन कैश कराने में जुटी हुई है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार हमला कर रहे हैं इस बीच आज वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप के दौरान भगवान का रथ उठाने वाले यादव समाज के लोगों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में योगी सरकार का जमकर विरोध किया.


Conclusion:वीओ-02 पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में वाराणसी में पारंपरिक आयोजन योगी सरकार यादवों का उत्पीड़न कर रही है और सरकार में होते हुए जिस तरह से हम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है उसे लेकर यादव समाज भगवान का रथ तो उठाएगा लेकिन अपना विरोध जरूर दर्ज कराएगा और यह चेतावनी भी दी गई कि अगर सरकार की तरफ से इस तरह की चीजें बंद नहीं हुई तो फिर अगले साल यादव समाज के लोग इसको नहीं उठाएंगे और परंपरा टूटने की वजह योगी सरकार होगी.

बाइट-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.