ETV Bharat / state

Varanasi News : पूर्व पार्षद ने पानी से भरे गड्ढे में लेटकर जताया विराेध, जल संस्थान ने देर रात कराई पाइप लाइन की मरम्मत

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 5:41 PM IST

वाराणसी में नई सड़क चौराहे पर पाइप लाइन में लीकेज से लाेगाें काे काफी परेशानी हाे रही थी. साेमवार काे पूर्व पार्षद ने पानी से भरे गड्ढे में लेटकर विराेध जताया था. काफी दिनाें से यह समस्या बनी हुई थी.

वाराणसी में पूर्व पार्षद ने अनाेखा विराेध जताया.
वाराणसी में पूर्व पार्षद ने अनाेखा विराेध जताया.

वाराणसी में पूर्व पार्षद ने अनाेखा विराेध जताया.

वाराणसी : शहर के व्यवस्ततम नई सड़क चौराहे के पास एक सप्ताह से पाइप लाइन में लीकेज की समस्या थी. सड़क पर पानी बहने से लाेगाें काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लाेगाें ने कई बार इसकी शिकायत की. इसके बावजूद सुनवाई नहीं हाे रही थी. इससे नाराज पूर्व पार्षद ने साेमवार काे सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में लेटकर विराेध जताया था. अधिकारियाें तक ये मामला पहुंचने के बाद देर रात में ही पाइप लाइन की मरम्मत करा दी गई. वहीं दूसरी ओर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट पर व्यवस्था पर कटाक्ष किया है.

पूर्व पार्षद हाजी शाहिद अली खां मुन्ना ने बताया कि 31 जनवरी काे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. इससे लगातार पानी बह रहा था. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई. इसके बावजूद जल संस्थान के कर्मचारियों ने लीकेज ठीक नहीं किया. सड़क पर जलभराव हाे गया था. स्कूली बच्चे, नमाजी आदि काफी परेशान हाे रहे थे. इस समस्या के कारण व्यापार भी प्रभावित हो रहा था. व्यापारियों व दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी परेशानी हाे रही थी. जल संस्थान के कर्मियों व ठेकेदार की लापरवाही पर लाेगाें में नाराजगी थी.

समस्या का समाधान न हाेने पर साेमवार काे पानी से भरे गड्ढे में लेटकर विराेध जताया था. इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की थी. पूर्व पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की तारीफ की थी. पूर्व पार्षद ने इस समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की थी. दिन में विराेध जताने के बाद यह मामला शाम काे उच्च अधिकारियाें तक पहुंच गया था. इसके बाद रात में ही लीकेज सही करने लिए टीम भेजी गई. देर रात पाइप लाइन की मरम्मत कराई गई.

  • भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो
    दिल्ली-लखनऊवाले यहाँ भी खिंचवाएं फोटो pic.twitter.com/Lxa9V3gGlF

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टि्वटर हैंडल पर शेयर किया वीडियाे : पूर्व पार्षद हाजी शाहिद अली खां मुन्ना के अनाेखे विराेध के बाद मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व सीएम ने शाहिद अली के 30 सेकेंड के वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है. वाराणसी के क्योटो न बनने पर कटाक्ष किया है. लिखा है ' भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो, दिल्ली-लखनऊवाले यहां भी खिंचवाएं फोटो'

यह भी पढ़ें : अमृतसर की तरह ही काशी में भी है एक गोल्डन टेंपल, जानिए इसकी खासियत

Last Updated : Feb 7, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.