ETV Bharat / state

वाराणसी: विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:57 AM IST

वाराणसी में विधान परिषद खंड स्नातक/शिक्षक चुनाव के लिए वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. 1 दिसंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

Valid candidates for mlc election in varanasi
विधान परिषद

वाराणसी: विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन-2020 के नामांकन का क्रम 12 नवंबर को समाप्त हो गया था. वहीं मंगलवार को नाम वापसी की तारीख सम्पन्न होने के बाद जिले में विधान परिषद निर्वाचन के लिए वैध उम्मीदवारों में 22 उम्मीदवार स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

22 उम्मीदवार स्नातक और 12 उम्मीदवार शिक्षक निर्वाचन-2020 के लिए वैध पाए गए
विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन - 2020 में 22 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद मंजूरी मिली। इसमें 2 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के उम्मीदवार हैं।वहीं एक रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल से और शेष निर्दलीय उम्मीदवार हैं। शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिए 12 उम्मीदवार है. इनमें से एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दल से है और शेष 11 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

1 दिसम्बर को होगा मतदान
विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक /शिक्षक निर्वाचन -2020 के लिए 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच सम्पन्न की गई थी तो वहीं नाम वापसी की तारीख 17 नवम्बर तक थी, जिसके बाद आज वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई हैं. वहीं 1 दिसंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.